बॉलीवुड की इस मशहूर सिंगर को हुआ कोरोना, लखनऊ के KGMU में भर्ती

कनिका कपूर लखनऊ के एक बड़े होटल में ठहरीं थी और डिनर पार्टी भी दी थी

0 81

बॉलीवुड की मशूहर सिंगर कनिका कपूर (Kanika Kapoor ) कोरोना वायरस की रिपोर्ट में पॉज़िटिव पाईं गई हैं. उन्हें लखनऊ के KGMU में आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. बताया जा रहा है कि कुछ ही दिनों पहले वह लंदन से लौटी थीं. कनिका कपूर (Kanika Kapoor ) ने कोरोना वायरस से पीड़ित होने की बात छुपाई और शहर के एक बड़े होटल में ठहरीं. इस दौरान उन्होंने यहां डिनर पार्टी भी दी. अब कनिका के परिजनों की भी जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें..पीएम के ‘जनता कर्फ्यू’ के बाद कार्तिक आर्यन का यह वीडियो आपको झकझोर देगा

Related News
1 of 719

बता दें कि कनिका कपूर बॉलीवुड में एक जाना माना नाम है. उन्होंने बेबी डॉल मैं सोने जैसे मशहूर गाने को अपनी आवाज़ दी है. इसके अलावा सिंगर ने कुछ सिंगिंग रियलिटी शो को भी जज किया है. एक न्यूज चैनल के पत्रकार द्वारा किए गए ट्वीट के बाद यह खबर तेजी से फैली। हालांकि कनिका कपूर की तरफ से अभी तक कोई रिएक्शन नहीं आया है।

Image result for कनिका कपूर

बता दें भारत सरकार की कोशिश के बीच भी कोरोना वायरस का दायरा फैलता जा रहा है. इसकी रोकथाम को लेकर देश में हर तरह से एहतियात बरता जा रहा है, लेकिन नए मरीजों की संख्या में इजाफा लगातार देखा जा रहा है. अबतक देश में कुल 209 मामले सामने आए हैं.

ये भी पढ़ें..अब लखनऊ के इस इलाके में मिले कोरोना के चार नए मरीज

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...