UP में कौन मारेगा मौदान योगी या अखिलेश? 2 किसानों की अनोखी शर्त में दांव पर 4 बीघा खेत

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के नतीजे एग्जिट पोल के इतर होंगे हैं? इस पर सिर्फ यूपी की ही नहीं पूरे देश की नजर है. चुनाव के नतीजों के आने में बस कुछ ही घंटों का समय बचा है. बस कुछ घंटो की बात और है फैसला हो जाएगा कि भाजपा और सपा के बीच बिछी चुनावी चौपड़ में किसका डंका बजेगा. अखिलेश यादव और योगी आदित्यनाथ में से वो कौन होगा जो सत्ता की चाशनी में डूबी मलाई खाएगा इसपर जहां एक तरफ यूपी की राजनीति को समझने वाले पॉलिटिकल एक्सपर्ट्स और सट्टा बाजार के अपने मत हैं तो वहीं गांव – शहरों में बैठा आम आदमी भी यूपी चुनावों के नतीजों पर अपनी समझ के लिहाज से कयास लगा रहा है.

ये भी पढ़ें..महंगाई की मार: पेट्रोल-डीजल से भी ज्यादा महंगी हुई CNG, जानें अपने शहर का भाव

ये कयास कितने और किस हद तक मजेदार हैं अगर इसे समझना हो तो यूपी के बदायूं का रुख कर सकते हैं और शेर अली शाह और विजय सिंह का रुख कर सकते हैं. यूपी में नतीजे क्या होंगे? फिक्रमंद दोनों हैं और ये उत्तर प्रदेश और उसके चुनाव नतीजों के प्रति फ़िक्र ही है कि एक बेहद दिलचस्प शर्त दोनों के बीच लगी है जिसने पूरे इंटरनेट को अपनी गिरफ्त में ले लिया है. कुछ लोग जहां विजय सिंह के साथ हैं तो वहीं ऐसे लोगों की भी बड़ी संख्या है जो शेर अली शाह के हौसलों को सलाम कर रहे हैं.

दांव पर लगे किसान के 4 बीघा खेत

दरअसल यह चौकाने वाला मामला बदायूं के शेखूपुर विधानसभा क्षेत्र का है. यहां के ककराला नगर पालिका के तहत आने वाले बिरियाडांडी गांव में दो किसानों के बीच राजनीतिक भविष्यवाणी को लेकर बहस हो गई. लेकिन यहां दोनों के बीच बात इतनी बढ़ गई कि मामला पंचायत तक जा पहुंचा. विजय सिंह का कहना है कि भाजपा सरकार बनेगी तो शेर अली दावा कर रहे हैं कि सपा जीतने जा रही है.

इसके बाद गांव के प्रमुख लोगों को बुलाकर पंचायत लगाई गई. इस दौरान दोनों ने शर्त लगाई कि यदि बीजेपी की सरकार बनी तो शेर अली शाह अपनी चार बीघा जमीन विजय सिंह को एक साल तक खेती के लिए देंगे. वहीं, यदि सपा की सरकार बनी तो विजय सिंह को 4 बीघा जमीन एक साल के लिए शेर अली के हवाले करनी होगी. दोनों में से कोई पक्ष मुकर ना जाए, इसके लिए गांव के प्रमुख लोगों को इसमें गवाह बनाया गया. पंचायत में करारनामा लिखा गया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

भी पढ़ें..6 साल की मासूम का चलती ट्रेन में युवक ने बेरहमी से किया रेप, देखते ही मां ने किया ऐसा काम

ये भी पढ़ें..BCCI सेक्रेटरी जय शाह ने किया ऐलान, कब, कहां सजेगा आईपीएल मेगा ऑक्शन का बाजार 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Akhilesh Yadavcondition of farmerscondition of losing farmshart Badaun farmers in electionsUP Election Vote CountingYogi Adityanath
Comments (0)
Add Comment