उन्नाव में भयानक सड़क हादसाः बस को चीरते हुए निकल गया ट्रक, 7 लोगों की दर्दनाक मौत

Unnao Accident: यूपी के उन्नाव में ट्रक ने बस को आमने-सामने की टक्कर के बाद एक तरफ से रौंद दिया। इस हादसे में सात लोगों की मौत हो गई है जबकि 25 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। इनमें से कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया है। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। हादसा सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के जमाल्दीपुर के पास हुआ। हालांकि, पुलिस ने अब तक छह की मौत की पुष्टि की है। तीन लोगों की पहचान कर ली गई है। मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है।

बस को चिरते हुए निकल गया ट्रक

जानकारी के मुताबिक, बांगरमऊ से उन्नाव आ रही प्राइवेट बस सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के जमालदीपुर गांव के पास पहुंची थी। इसी दौरान सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उसे सीधी टक्कर मार दी। टक्कर के बाद ट्रक बस को एक तरफ से चीरते हुए निकल गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि टक्कर के बाद भी बस और ट्रक चालक वाहन नहीं रोक सके। इस कारण ट्रक बस का एक हिस्सा फाड़ते हुए आगे बढ़ गया।

ये भी पढ़ेंः-Salman Khan House Firing: सलमान के घर पर गोलियां चलाने आरोपियों की हिरासत 4 दिन और बढ़ी

हादसे के बाद मची चीख पुकार

इस दौरान बस में सफर कर रहे एक यात्री के सिर में चोट लग गई और वह बस से नीचे गिर गया। इसके अलावा बस के दाहिनी ओर बैठे कई यात्री भी गंभीर रूप से घायल हो गये। जिसमें सात यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा होते ही चीख पुकार मच गई। घायलों को बसों के बाहर लटकते देखा गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तत्काल सीएचसी सफीपुर पहुंचाया। वहां से घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। हादसे के बाद हरदोई-उन्नाव मार्ग पर भीषण जाम लग गया। हालांकि पुलिस ने वाहनों को हटाकर रास्ता खुलवाना शुरू कर दिया।

ये भी पढ़ें..कमल बनकर अब्बास ने युवती को फंसाया, फिर रेप कर बनाया धर्मांतरण का दबाव, विरोध पर श्रद्धा की तरह टूकड़े करने की दी धमकी

ये भी पढ़ें.नम्रता मल्ला की हॉट क्लिप ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, बेली डांस कर लूट ली महफिल

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

accident in Unnaonews of Uttar PradeshUnnaounnao road accidentउत्तर प्रदेश उन्नाव समाचारउन्नाव हादसे की ताजा खबरयूपी समाचार