Punjab chunav: शरीर से जुड़े भाइयों ने पहली बार किया मतदान, प्रेर‍णादायी है इनकी कहानी

पंजाब में राज्‍य की सभी 117 व‍िधानसभा सीटों के ल‍िए मतदान जारी। वोटिंग को लेकर मतदाताओं में उत्साह देखने को मिल रहा है। वहीं अमृतसर में शरीर से जुड़े दो किशोरों ने अलग-अलग मतदाता के तौर पर पहली बार अपने वोट डाले। इनके नाम सोहन सिंह और मोहन सिंह हैं लेकिन आसपास के लोग इन्हें सोहना -मोहना के नाम से बुलाते हैं और ये पिछले वर्ष ही 18 साल के हुए हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी एस करूणा राजू (सीईओ) ने 25 जनवरी को 12वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर इन दोनों को अलग-अलग मतदाता पहचान पत्र दिए थे। सीईओ ने बताया कि दोनों को अलग-अलग वोट डालने के लिए विशेष इंतजाम किए गए थे ताकि उनकी गोपनीयता बरकरार रखी जा सके।

ये भी पढ़ें..वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी टी20 मुकाबले से विराट-पंत हुए बाहर, रोहित ने इन प्लेयरों को दिया मौका

जन्मे के बाद परिजनों ने फेंका

बता दें कि इन दोनों का जन्म दिल्ली में 13 जून 2003 को हुआ था और जन्म के बाद इनके माता पिता ने दोनों को छोड़ दिया था। जिसके बाद अमृतसर के एक अनाथालय ने दोनों बच्चों का पालन पोषण किया। इन दोनों के जन्म के बाद इनके डॉक्टर ने कहा था कि वे दोनों ज्यादा दिन तक जिन्दा नहीं रहेंगे। सोहन सिंह और मोहन सिंह ने आईटीआई करने के बाद इलेट्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा का कोर्स किया और उसके बाद परीक्षा में पास होकर सरकारी नौकरी प्राप्त की।

पेट एक पर पंसद अलग-अलग

इन दोनों जुड़वा भाईयों का शरीर एक पर दिल अलग-अलग हैं। यही नहीं दोनों की पसंद काफी अलग हैं। एक टीवी शो के दौरान दोनों ने खुलासा किया था कि एक को पिज्जा पसंद हैं तो एक को डोसा खाना अच्छा लगता है। सोहन सिंह और मोहन सिंह को गाने का भी शौक है। वह शंकर महादेवन को अपना गुरु मानते हैं और उनकी प्लेलिस्ट से वह गाना सिख रहे हैं। वोट डालने के बाद उन्होंने कहा, ‘पहली बार मतदान करके बहुत अच्छा लग रहा है। नागरिकों को अपने मत का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। चुनाव आयोग ने इन दोनों को अलग-अलग मतदाता माना है और इसी वजह से उन्हें अलग मतदाता परिचय पत्र दिए हैं। राज्य में मतदान सुबह आठ बजे शुरू हुआ और शाम छह बजे तक चलेगा तथा मतगणना 10 मार्च को होगी।

भी पढ़ें.. Valentine Week: 7 फरवरी से शुरू हो रहा प्रेम का सप्ताह, जानें क्यों पहले ही दिन मनाया जाता है Rose Day

ये भी पढ़ें..BCCI सेक्रेटरी जय शाह ने किया ऐलान, कब, कहां सजेगा आईपीएल मेगा ऑक्शन का बाजार 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Punjab Assembly ElectionsPunjab Assembly Elections 2022Sohna MohnaSohna Mohna Twin Brothersपंजाब चुनावपंजाब व‍िधानसभा चुनावपंजाब व‍िधानसभा चुनाव 2022पंजाब व‍िधानसभा वोटिंगसोहना मोहनासोहना मोहना जुड़वा भाई
Comments (0)
Add Comment