आसिफ अली जरदारी बने पाकिस्तान के नए राष्ट्रपति, दूसरी बार हुई ताजपोशी

पाकिस्तान में राष्ट्रपति चुनावों के नतीजे का ऐलान हो गया है। राष्ट्रपति चुनाव के लिए शनिवार को ही मतदान हुआ था, जिसके बाद काउंटिंग की गई। वोटों की गिनती के बाद पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के नेता आसिफ अली जरदारी को 411 वोटों के साथ विजेता घोषित किया गया है, उनके प्रतिद्वंद्वी महमूद अचकजई 181 वोट ही पा सके।

दूसरी बार बने पाकिस्तान के प्रेसीडेंट

नए राष्ट्रपति आसिफ जरदारी मौजूदा प्रेसीडेंट डॉक्टर आरिफ अल्वी की जगह लेंगे, जिनका पांच साल का कार्यकाल पूरा हो गया है। आसिफ अली जरदारी करीब 11 साल बाद फिर से पाकिस्तान के शीर्ष संवैधानिक पद पर पहुंचे हैं। आसिफ जरदारी सितंबर 2008 से 2013 तक पाकिस्तान के राष्ट्रपति रह चुके हैं। अब दूसरी बार वह पाकिस्तान के प्रेसीडेंट बन गए हैं।

Mahashivratri 2024: बाबा विश्वनाथ के स्वर्णिम दरबार में उमड़ा आस्था का सैलाब

आसिफ जरदारी को नेशनल असेंबली में कुल 255 वोट मिले हैं। दूसरे नंबर पर रहे महमूद अचकजई को 119 मत मिले। नेशनल असेंबली और चारों प्रान्तों में आसिफ जरदारी को कुल 411 चुनावी वोट मिले, जबकि अचकजई को कुल 181 वोट हासिल हुए।

पाकिस्तान के अखबार डॉन के मुताबिक, इमरान खान की पार्टी पीटीआई के समर्थन से पाकिस्तान के राष्ट्रपति चुनाव में आसिफ अली जरदारी के खिलाफ उतरे महमूद खान अचकजई ने कुछ इलाकों, खासतौर से पंजाब में शानदार वोट हासिल किए लेकिन इसके बावजूद वह इलेक्शन जीतने से काफी दूर रह गए। उन्होंने चुनाव में धांधली का आरोप लगाते हुए कोर्ट से भी दखल की अपील की लेकिन अदालत ने हस्तक्षेप से इनकार कर दिया।

ये भी पढ़ें..कमल बनकर अब्बास ने युवती को फंसाया, फिर रेप कर बनाया धर्मांतरण का दबाव, विरोध पर श्रद्धा की तरह टूकड़े करने की दी धमकी

ये भी पढ़ें.नम्रता मल्ला की हॉट क्लिप ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, बेली डांस कर लूट ली महफिल

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

asif ali zardaribilawal bhuttopakistan 14th presidentpakistan new presidentpakistan newspakistan presidential electionShahbaz Sharifपाकिस्तान के नए राष्ट्रपतिपाकिस्तान राष्ट्रपति चुनाव
Comments (0)
Add Comment