Vice President Election 2025: विपक्ष के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सुदर्शन रेड्डी ने किया नामांकन

135

Vice President Election 2025: इंडिया गठबंधन के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी ने गुरुवार (21 अगस्त) को अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे, शरद पवार, राहुल गांधी, सपा नेता रामगोपाल यादव और संजय राउत समेत तमाम विपक्षी नेता मौजूद रहे। उपराष्ट्रपति चुनाव में सुदर्शन रेड्डी का मुकाबला एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन से होगा। जो पहले अपना नामांकन दाखिल कर चुके हैं।

सुप्रीम कोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति सुदर्शन रेड्डी ने नामांकन पत्रों के चार सेट दाखिल किए गए हैं, जिन पर कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी, राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, डीएमके के तिरुचि शिवा और 160 सांसदों ने प्रस्तावक और समर्थक के रूप में हस्ताक्षर किए हैं।

Vice President Election 2025: 9 सितंबर को होगा मतदान

बता दें कि नामांकन की आखिरी तारीख 21 अगस्त है। वहीं, 25 अगस्त तक उम्मीदवारी वापस ली जा सकती है। जबकि 9 सितंबर को उपराष्ट्रपति पद के लिए वोट डाले जाएंगे। वोटों की गिनती भी मतदान के दिन ही होगी। दरअसल उपराष्ट्रपति का चुनाव जगदीप धनखड़ के 21 जुलाई को इस्तीफा देने के कारण हो रहा है। धनखड़ का कार्यकाल 10 अगस्त, 2027 तक था।

रेड्डी गुवाहाटी उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश और गोवा के पहले लोकायुक्त भी रह चुके हैं। वे आंध्र प्रदेश के रहने वाले हैं। उन्हें 2007 में सर्वोच्च न्यायालय का न्यायाधीश नियुक्त किया गया था। रेड्डी का सीधा मुकाबला एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन से होगा। दोनों ही उम्मीदवार दक्षिण भारत से हैं। राधाकृष्णन ने बुधवार को अपना नामांकन दाखिल किया।

Related News
1 of 1,136

नामांकन से पहले हुआ सम्मान समारोह

गौरतलब है कि नामांकन से पहले, बुधवार को ‘इंडिया गठबंधन’ के नेताओं ने बी. सुदर्शन रेड्डी के सम्मान में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया। यह समारोह संसद भवन परिसर के केंद्रीय कक्ष में हुआ, जहां रेड्डी को सम्मानित किया गया। विपक्षी दलों ने उनकी उम्मीदवारी को एक ऐतिहासिक और महत्वपूर्ण कदम बताया।


ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...