Smriti Mandhana Wedding: स्मृति मंधाना की टल गई शादी, पिता को पड़ा दिल का दौरा

128

Smriti Mandhana Father Health Update: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना और सिंगर पलाश मुच्छल की रविवार को होने वाली शादी टली गई है। दरअसल मंधाना के पिता (Shrinivas Mandhana) की अचानक तबीयत बिगड़ने की वजह से शादी टली है। मंधाना के मैनेजर तुहिन मिश्रा ने इसकी पुष्टि की।

Smriti Mandhana Wedding: रविरवा को होनी थी शादी

रिपोर्ट्स के मुताबिक, मंधाना के पिता श्रीनिवास की तबीयत नाश्ते के दौरान बिगड़ी, लेकिन जब उनकी हालत में सुधार नहीं हुआ तो उन्हें तुरंत सांगली के सर्वहित हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। रविवार शाम को डॉक्टरों ने बताया कि मंधाना के पिता को हार्ट अटैक के लक्षण महसूस हुए थे। सर्वहित हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. नमन शाह ने बताया कि श्रीनिवास (Shrinivas Mandhana) के सीने में बायीं ओर दर्द महसूस होने के बाद दिल का दौरा पड़ने के लक्षण महसूस हुए।

डॉ. नमन शाह ने आगे कहा, “इकोकार्डियोग्राम में कुछ भी नया नहीं दिखा। हालांकि, उन्हें लगातार ECG मॉनिटरिंग और अगर जरूरी हुआ तो एंजियोग्राफी की ज़रूरत पड़ सकती है। अभी उनका ब्लड प्रेशर थोड़ा बढ़ा हुआ है, इसलिए उन्हें लगातार मॉनिटरिंग की ज़रूरत है।” फिलहाल स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी, जो रविवार, 23 नवंबर को करीबी दोस्तों और परिवार की मौजूदगी में होने वाली थी, अब टाल दी गई है। नई तारीख के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।

मंधाना के मैनेजर मिश्रा ने बताया कि “स्मृति मंधाना के पिता रविवार सुबह नाश्ता करते समय बीमार महसूस करने लगे। हमने थोड़ी देर इंतजार किया कि वह नॉर्मल हो जाएंगे। हालांकि, कोई सुधार न देखकर उन्हें एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वह डॉक्टरों की कड़ी निगरानी में हैं।” उन्होंने कहा कि मंधाना अपने पिता के बहुत करीब हैं। इसलिए, उन्होंने तय किया है कि जब तक उनके पिता पूरी तरह ठीक नहीं हो जाते, तब तक शादी को कुछ समय के लिए टाल दिया जाएगा।

Related News
1 of 677

Smriti Mandhana Father Heart Attack: मेहमानों को भेजा गया वापस

मंधना और पलाश मुच्छल की शादी रविवार को शाम 4 बजे सांगली में होनी थी। शादी सांगली के समडोली रोड पर मंधाना फार्म हाउस में होनी थी। मंधाना परिवार काफी समय से शादी की तैयारी कर रहा था। शादी की रस्में कई दिनों से चल रही थीं। महिला क्रिकेट टीम के ज़्यादातर क्रिकेटर अभी सांगली में हैं। मंधाना की संगीत सेरेमनी पिछले दिन हुई थी। मंधाना के अपने परिवार और महिला क्रिकेट टीम के दूसरे क्रिकेटरों के साथ गाते और नाचते हुए फोटो और वीडियो वायरल हुए थे। शादी टलने के बाद मेहमानों को वापस भेजा जा रहा है। डेकोरेशन भी हटाई जा रही है। मंधाना के पिता के पूरी तरह ठीक होने के बाद शादी की तारीख फिर से तय की जाएगी।



ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...