Shreyas Iyer: श्रेयस अय्यर ICU में हुए भर्ती, जानें कितनी गंभीर है चोट

133

Shreyas Iyer: भारतीय वनडे टीम के उप-कप्तान श्रेयस अय्यर को सिडनी के एक अस्पताल के ICU में भर्ती कराया गया है। सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में कैच लेते वक्त अय्यर की बाईं पसली में चोट लग गई थी। अय्यर की जांच में इंटरनल ब्लीडिंग का पता चला है। 31 साल के इस खिलाड़ी को भारत लौटने के लिए फिट घोषित होने से पहले करीब एक हफ्ते तक अस्पताल में रहना होगा। फिलहाल श्रेयस की हालत अब स्थिर बताई जा रही है।

कैच पकड़ते वक्त Shreyas Iyer को लगी थी चोट

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंटरनल ब्लीडिंग के कारण इंफेक्शन को फैलने से रोकने के लिए अय्यर को 2-7 दिनों तक मेडिकल निगरानी में रखा जाएगा। अय्यर की हालत फिलहाल स्थिर है। दरअसल 25 अक्टूबर को, सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलियाई पारी के 34वें ओवर की चौथी गेंद पर एलेक्स कैरी का कैच लेने की कोशिश में अय्यर ज़मीन पर गिर गए थे। इसके बाद, दर्द से कराहते हुए अय्यर को मैदान छोड़ना पड़ा। जब अय्यर ड्रेसिंग रूम में लौटे, तो उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी और उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। जांच में पता चला कि उन्हें इंटरनल ब्लीडिंग हुई थी जो जानलेवा हो सकती थी, जिसके कारण अय्यर को ICU में भर्ती कराना पड़ा।

कितनी गंभीर है श्रेयस की चोट

बताया जा रहा है कि ड्रेसिंग रूम में लौटने पर, अय्यर के शरीर का तापमान, पल्स रेट और ब्लड प्रेशर ऊपर-नीचे हो रहा था। सांस लेने में दिक्कत होने के बाद, BCCI की मेडिकल टीम उन्हें तुरंत हॉस्पिटल ले गई। एक सूत्र ने कहा, “टीम के डॉक्टर और फिजियो ने कोई रिस्क नहीं लिया और उन्हें तुरंत हॉस्पिटल ले गए। वह अब स्टेबल हैं, लेकिन यह जानलेवा हो सकता था। वह बहुत मजबूत हैं और जल्द ही ठीक हो जाएंगे।”

Related News
1 of 359

मैदान पर वापसी में लगेगा समय

सूत्र ने आगे कहा, “वह एक शानदार खिलाड़ी है और जल्द ही ठीक हो जाएगा। चूंकि इंटरनल ब्लीडिंग हुई है, इसलिए उसे ठीक होने के लिए निश्चित रूप से और समय की आवश्यकता होगी। इस समय, प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में उसकी वापसी के लिए कोई निश्चित समय-सीमा तय करना मुश्किल है।”

गौरतलब है कि कि भारत ने सिडनी में तीसरा वनडे 9 विकेट से जीता था, जिससे सीरीज़ 1-2 से बराबर हो गई। टीम इंडिया सीरीज़ के शुरुआती दोनों मैच हार गई थी। इसलिए, यह मैच सम्मान बचाने के लिए बहुत ज़रूरी था। रोहित शर्मा (नाबाद 121) और विराट कोहली (नाबाद 74) की अटूट साझेदारी की बदौलत भारत ने 237 रन का लक्ष्य सिर्फ 38.3 ओवर में हासिल कर लिया।


ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...