Rishabh Pant Injury: भारतीय टीम को बड़ा तगड़ झटका लगा है। टीम इंडिया उपकप्तान व विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज़ से बाहर हो गए हैं। पंत बुधवार को मैनचेस्टर में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ क्रिस वोक्स की गेंद पर रिवर्स स्वीप लगाने की कोशिश में चोटिल हो गए थे। उस समय वह 37 रन पर खेल रहे थे। दाहिने पैर में चोट लगने के कारण वह रिटायर्ड हर्ट हो गए और स्कैन के लिए गए।
Rishabh Pant का अंगूठा हुआ फ्रैक्चर
रिपोर्ट में ऋषभ पंत के दाहिने पैर के अंगूठे में फ्रैक्चर की पुष्टि हुई है। डॉक्टर्स ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है। इस चोट को पूरी तरह से ठीक होने में लगभग दो महीने लग सकते हैं। हालांकि, पंत अभी भी टीम कैंप का हिस्सा हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के एक सूत्र ने पीटीआई को बताया, वह अगले छह हफ़्तों तक बाहर रहेंगे।
IND vs ENG: ईशान किशन को टीम किया जा सकता है शामिल
ईशान किशन को उनके कवर के तौर पर बुलाया जाएगा। किशन ने हाल ही में नॉटिंघमशायर के लिए दो काउंटी मैच खेले हैं। वह टेस्ट सीरीज़ से पहले इंग्लैंड लायंस का सामना करने वाली इंडिया ए टीम का भी हिस्सा थे, हालांकि 26 वर्षीय यह खिलाड़ी दोनों मैचों में से किसी में भी नहीं खेला था। टीम प्रबंधन केएल राहुल को विकेटकीपिंग के लिए भी कह सकता है, लेकिन उन्होंने 2023-24 सीज़न में दक्षिण अफ्रीका दौरे के बाद से यह भूमिका नहीं निभाई है। टीम के अन्य विकेटकीपर ध्रुव जुरेल को चौथे टेस्ट मैच के लिए अंतिम एकादश में नहीं रखा गया था।
IND vs ENG: खिलाड़ियों की चोट ने बढ़ाई भारत की टेंशन
बता दें कि यह चोट इस सीरीज में भारत की लगातार बढ़ती फिटनेस समस्याओं में एक और झटका है। पंत इससे पहले लॉर्ड्स टेस्ट में उंगली में चोट के कारण विकेटकीपिंग नहीं कर पाए थे। यह नई चोट ऐसे समय में भारत के लिए और चिंता का विषय बन गई है जब टीम पांच मैचों की सीरीज में 1-2 से पीछे चल रही है और मैच बराबर करने की कोशिश कर रही है। तेज गेंदबाज आकाश दीप (जांघ की चोट) और अर्शदीप सिंह (उंगली की चोट) पहले ही इस टेस्ट से बाहर हैं, जिससे अंशुल कंबोज को पदार्पण का मौका मिला है। जबकि ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी घुटने की चोट के कारण पहले ही श्रृंखला से बाहर हो चुके हैं।
ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा
ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)