Rajvir Jawanda Accident: मशहूर पंजाबी गायक और अभिनेता राजवीर जवंदा का बुधवार को निधन हो गया। वह 35 साल के थे। 27 सितंबर को हिमाचल प्रदेश में उनका एक्सीडेंट हुआ था। कई दिनों तक अस्पताल में भर्ती रहने के बाद, बुधवार को मोहाली के एक निजी अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
सड़क हादसे में हुए थे घायल
बता दें कि वह मोटरसाइकिल से शिमला जा रहे थे। तभी बद्दी इलाके में आवारा मवेशियों के कारण उन्होंने मोटरसाइकिल से कंट्रोल खो दिया और हादसे का शिकार हो गए। जवंदा को दुर्घटना में गंभीर चोटें आईं। मोहाली ले जाने से पहले, उन्हें सोलन के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें दिल का दौरा पड़ा। रविवार सुबह उन्हें गंभीर हालत में मोहाली के एक निजी अस्पताल में लाया गया। जहां, उन्हें वेंटिलेटर और लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया था। अस्पताल के न्यूरोलॉजी और क्रिटिकल केयर विभाग की विशेषज्ञ टीम उनकी निगरानी कर रही थी, लेकिन उनकी सेहत में कोई सुधार नहीं हुआ। आखिरी बुधवार को उनकी मौत हो गई।
2014 में शुरू किया था करियर
Rajvir Jawanda ने अपने संगीत करियर की शुरुआत 2014 में की थी। उन्हें अपने गीत “काली जवंदा दी” से प्रसिद्धि मिली। उन्होंने “मिंडो तसीलदारनी” और “सूबेदार जोगिंदर सिंह” सहित कई फिल्मों में भी अभिनय किया। उनके कुछ लोकप्रिय गीत “जोर”, “सोहनी”, “रब्ब करके”, “तू दिसदा पैंदा”, “मोरनी”, “धेयां”, “खुश रह कर” और “जोगिया” हैं। पोर्टेबल स्पीकर
लुधियाना के जग्रांव के पोना गांव में जन्मे राजवीर फिलहाल अपने परिवार के साथ मोहाली में रहते थे। राजवीर जवंदा की मां परमजीत कौर गांव की सरपंच रह चुकी हैं। इतना ही नहीं राजवीर जवंदा के इंस्टाग्राम पर 24 लाख से ज़्यादा फॉलोअर्स हैं। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते थे और अपने प्रशंसकों के साथ अपनी निजी और पेशेवर जिंदगी से जुड़ी अपडेट्स शेयर करते रहते थे। संगीत जगत में कदम रखने से पहले, राजवीर जवंदा पंजाब पुलिस में भी कार्यरत थे।
ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा
ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)