Vote Adhikar Yatra: राहुल-तेजस्वी की वोट अधिकार यात्रा रद्द, जल्द जारी होगा नया शेड्यूल

130

Vote Adhikar Yatra: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की बिहार में 10 अगस्त से शुरू होने वाली मतदाता अधिकार यात्रा फिलहाल स्थगित कर दी गई है। यह यात्रा सासाराम से दो चरणों में शुरू होकर विभिन्न जिलों से होते हुए पटना पहुंचनी थी। इस यात्रा (Rahul Gandhi Padayatra ) में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और प्रियंका गांधी भी शामिल होने वाली थीं, लेकिन किसी कारणवश वोट अधिकार यात्रा टाल दी गई है। अब यह यात्रा 15 अगस्त के बाद शुरू होगी।

Vote Adhikar Yatra: अब 17 अगस्त से शुरू होगी यात्रा

दरअसल यात्रा स्थगित होने की जानकारी राष्ट्रीय जनता दल की ओर से दी गई है। राजद के प्रदेश प्रधान महासचिव रणविजय साहू ने बताया कि राष्ट्रीय जनता दल ने 04 अगस्त को राहुल गांधी और तेजस्वी प्रसाद यादव के “वोट अधिकार यात्रा” कार्यक्रम की सूचना जारी की गई थी। लेकिन अपरिहार्य कारणों से उक्त यात्रा कार्यक्रम की तिथि में परिवर्तन हो गया है, अतः नई तिथि की घोषणा होने तक इस सूचना को रद्द समझा जाए। आगामी कार्यक्रम की सूचना दी जाएगी।

Vote Adhikar Yatra का क्या है उद्देश्य

Related News
1 of 646

बता दें कि इस यात्रा का उद्देश्य बिहार में चल रही विशेष मतदाता पुनरीक्षण प्रक्रिया (SIR) के खिलाफ लोगों को जागरूक करना है। विपक्ष का आरोप है कि इस प्रक्रिया के तहत लगभग 65 लाख लोगों के नाम मतदाता सूची से हटा दिए गए हैं। इनमें गरीब, दलित, पिछड़े और बाहर काम करने वाले मजदूरों के नाम शामिल हैं। फिलहाल तो बिहार के विधानसभा चुनावों के लिए माहौल बनाना ही इसका उद्देश्य समझ में आ रहा है। कई चरणों में होने वाली इस यात्रा में इंडिया गठबंधन के नेता भी शामिल होंगे।


ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...