PM Modi Kashi Visit: काशी को बड़ी सौगात देंगे पीएम मोदी, CM योगी ने तैयारियों का लिया जायजा

138

PM Modi Kashi Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 नवंबर को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दो दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान वह काशी को बड़ी सौगात देंगे। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को पीएम मोदी के आगामी दौरे की तैयारियों का जायजा लेने वाराणसी रेलवे स्टेशन पहुंचे। मुख्यमंत्री ने रेलवे और जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों से तैयारियों की विस्तृत जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने स्टेशन पर साफ-सफाई, यातायात प्रबंधन और सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के भी निर्देश दिए।

PM Modi Kashi Visit: पीएम का काशी दो दिवसीय दौरा

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 नवंबर को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दो दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं। अगले दिन, 8 नवंबर को, वह वाराणसी रेलवे स्टेशन से वाराणसी-खजुराहो वंदे भारत और तीन अन्य ट्रेनों का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के भभुआ में 7 नवंबर को चुनावी जनसभा संबोधित करने के बाद वाराणसी पहुंचेंगे। यहां वो देर रत बरेका गेस्ट हाउस में जनप्रतिनिधियों और प्रबुद्धजनों से मुलाकात करेंगे। ऐसी संभावना है कि प्रधानमंत्री देर रात काशी में भ्रमण के साथ ही साथ रोपवे के कार्य का स्थलीय निरीक्षण कर सकते हैं।

सीएम योगी ने बाबा काल भैरव मंदिर की पूजा

प्रधानमंत्री के आगमन से पहले तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए मुख्यमंत्री का यह निरीक्षण दौरा महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इससे पहले, अपने दो दिवसीय वाराणसी दौरे के दूसरे दिन, गुरुवार सुबह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाबा काल भैरव मंदिर में दर्शन-पूजन किया और नगर के अधिष्ठाता माने जाने वाले भगवान काल भैरव की पूजा-अर्चना की। मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद, मुख्यमंत्री सीधे श्री काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे।

Related News
1 of 964

यहां उन्होंने बाबा विश्वनाथ की षोडशोपचार पूजा-अर्चना की और देश एवं प्रदेश की सुख-समृद्धि, खुशहाली और शांति की कामना की। पूजा के दौरान, मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भीड़ ने “हर-हर महादेव” के जयकारों से वातावरण को गुंजायमान कर दिया। अनुष्ठानिक अभिषेक के बाद, मुख्यमंत्री ने गर्भगृह में विशेष पूजा-अर्चना की।

इसके बाद, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मणिकर्णिका घाट स्थित सतुआ बाबा आश्रम पहुंचे। वहां उन्होंने आश्रम परिसर स्थित शिव मंदिर में दर्शन-पूजन किया और सत्तुआ बाबा के शिष्य महंत संतोष दास जी महाराज से भेंट की। मुख्यमंत्री ने संतों का आशीर्वाद लिया और वाराणसी तथा पूरे प्रदेश में शांति एवं समृद्धि की कामना की।


ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...