PM Modi Bihar Visit: पीएम मोदी ने बिहार को दी बड़ी सौगात, विपक्ष पर साधा निशाना

5

PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को बिहार के मोतिहारी में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान 7,200 करोड़ रुपये से ज़्यादा की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। साथ ही यहीं से चार अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी भी दिखाई। इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य अब तेजी से विकास कर रहा है और माओवाद समाप्ति की कगार पर है। साथ ही, केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर राज्य के युवाओं को बिहार में ही रोजगार उपलब्ध कराने के लिए काम कर रही हैं।

प्रधानमंत्री ने नारा दोहराया, “एनडीए सरकार, एक बार फिर नया बिहार बनाएगी।” राज्य के मुख्य विपक्षी दलों, कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) को पिछड़ा विरोधी बताते हुए, प्रधानमंत्री ने कहा कि इन दलों ने अपने परिवार के बाहर किसी को सम्मान नहीं दिया। उन्होंने कहा, “आज पूरा बिहार इन लोगों के अहंकार को देख रहा है। हमें बिहार को इनके नापाक इरादों से बचाना है।”

विपक्ष पर साधा निशाना

चंपारण को ऐतिहासिक भूमि बताते हुए उन्होंने कहा कि यह धरती अब बिहार के नए भविष्य के निर्माण में प्रेरणा देगी। विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। पिछली सरकारों पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि राजद और कांग्रेस के राज में गरीबों को पक्का घर मिलना नामुमकिन था और लोग डर के मारे अपने घरों की रंगाई-पुताई भी नहीं करवा पाते थे। उन्होंने एनडीए सरकार की योजनाओं का ज़िक्र करते हुए कहा कि पीएम आवास योजना के तहत 4 करोड़ से ज़्यादा घर बनाए गए हैं, जिनमें से 60 लाख बिहार में हैं। अकेले मोतिहारी में 3 लाख से ज़्यादा पक्के घर दिए गए हैं।

उन्होंने कहा कि आज की पीढ़ी को पता होना चाहिए कि राजद और कांग्रेस के राज में बिहार विकास से वंचित था। केंद्र सरकार ने पिछले 10 वर्षों में बिहार को पहले की तुलना में कई गुना अधिक धनराशि दी है। उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य पूर्वी भारत को भी मुंबई, पुणे, सूरत और बेंगलुरु की तरह औद्योगिक और विकास का केंद्र बनाना है। मोतिहारी, गया, पटना, संथाल परगना, जलपाईगुड़ी और बीरभूम जैसे क्षेत्रों को भी राष्ट्रीय पहचान दिलाई जाएगी।

Related News
1 of 668

बिहारवासियों को दी सौगात

बता दें कि प्रधानमंत्री ने आज कार्यक्रम के दौरान समस्तीपुर-बछवाड़ा रेल लाइन के स्वचालित सिग्नलिंग, दरभंगा-समस्तीपुर दोहरीकरण, पाटलिपुत्र में वंदे भारत रखरखाव सुविधा और चार अमृत भारत ट्रेनों का उद्घाटन किया। उन्होंने NH-319 और NH-333C परियोजनाओं का शुभारंभ किया, दरभंगा और पटना में STPI केंद्रों का उद्घाटन किया और मत्स्य पालन के बुनियादी ढांचे का शुभारंभ किया। महिला-नेतृत्व वाले विकास को बढ़ावा देते हुए, 61,500 स्वयं सहायता समूहों को 400 करोड़ रुपये और 40,000 आवास योजना लाभार्थियों को 160 करोड़ रुपये जारी किए गए।



ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...