पलाश मुच्छल ने Smriti Mandhana को दिया धोखा ! वायरल चीटिंग चैट से मचा बवाल

130

Palaash Muchhal Cheat Smriti Mandhana : भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना और म्यूजिक कंपोजर व सिंगर पलाश मुच्छल की शादी टली गई है। दरअसल मंधाना के पिता की अचानक तबीयत बिगड़ने की वजह से शादी पोस्टपोन करनी पड़ी। फिलहाल वो हॉस्पिटल में भर्ती है। इसके बाद, खबर आई कि दूल्हे पलाश भी बीमार पड़ गए हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिससे शादी अपनी तय तारीख 23 नवंबर को नहीं नहीं हो पाई।

Palaash Muchhal Smriti Mandhana: फ्लर्टिंग चैट्स हुई वायरल

हालांकि शादी अचानक पोस्टपोन होने के बाद अब एक नया और चौंकाने वाला ट्विस्ट सामने आया है। दरअसल शादी स्थगित होने की घोषणा के बाद अब एक महिला के साथ पलाश के कथित तौर पर फ्लर्टी चैट के स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया (Reddit) पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। रेडिट पर वायरल हुए इन स्क्रीनशॉट्स ने हंगामा मचा दिया। मैरी डी’कोस्टा नाम की एक महिला ने स्क्रीनशॉट अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट किए। महिला द्वारा शेयर किए गए कथित चैट स्क्रीनशॉट में पलाश की कुछ बातचीत दिख रही थी जो फ्लर्टिंग लग रही थी।

मैरी के साथ चैट करते हुए, पलाश ने क्रिकेटर के साथ अपने लॉन्ग-डिस्टेंस रिलेशनशिप और उनके साथ टूर पर जाने के बारे में खुलकर बात की। इतना ही नहीं उन्होंने मैरी की तारीफ की, उन्हें स्विमिंग, स्पा और सुबह 5 बजे मुंबई के वर्सोवा बीच पर मिलने के लिए बुलाया। जब मैरी ने पूछा कि क्या वह स्मृति से प्यार करते हैं, तो पलाश ने जवाब टाल दिया। हालांकि, ये स्क्रीनशॉट किस संदर्भ में लिए गए और कितने पुराने हैं, इसकी जानकारी उपलब्ध नहीं है। ‘इंडिया पब्लिक खबर’ इन वायरल स्क्रीनशॉट की सच्चाई प्रमाणित नहीं करता। इन चैट्स की कोई आधिकारिक पुष्टि भी नहीं हुई है।

Palaash Muchhal-Smriti Mandhana : पलाश संग सगाई के पोस्ट हटाए

बता दें कि शादी टलने के बाद सोशल मीडिया पर वक्त हलचल मच गई जब लोगों ने देखा कि स्मृति मंधाना ने अपने इंस्टाग्राम से शादी से जुड़े सभी पोस्ट हटा दिए हैं, जिसमें हल्दी सेरेमनी, मेहंदी सेरेमनी और सगाई के प्रपोज़ल की तस्वीरें और वीडियो शामिल हैं। हालांकि, उन्होंने अपनी और पलाश की पुरानी पोस्ट, जैसे बर्थडे की तस्वीरें और दूसरी तस्वीरें नहीं हटाईं। इससे साफ पता चलता है कि यह फैसला किसी पर्सनल झगड़े की वजह से नहीं, बल्कि फैमिली सिचुएशन की वजह से लिया गया था।

Related News
1 of 324

स्मृति के अपनी शादी से जुड़े सभी पोस्ट डिलीट करने के बाद, ऑनलाइन अफ़वाहें फैलीं कि फ़िल्ममेकर पलाश मुच्छल ने शादी से कुछ दिन पहले ही भारतीय क्रिकेटर को धोखा दिया है। सोशल मीडिया पर बहुत सारी गॉसिप फैल गई है। एक पोस्ट में दावा किया गया कि पलाश ने अपनी शादी से स्मृति को धोखा दिया, जिससे पलाश और स्मृति के पिता के बीच लड़ाई हुई और पलाश शादी से भाग गया। हालांकि इन खबरों परिवार ने खारिज कर दिया।

Palaash Muchhal Cheat Smriti Mandhana : अफवाहों पर लगाया विराम

अफवाहों और बढ़ती ट्रोलिंग के बीच पलाश की बहन पलक मुच्छल ने सोशल मीडिया पर लिखा, “स्मृति के पिता की तबीयत की वजह से शादी को फिलहाल रोक दिया गया है। कृपया दोनों परिवारों की निजता का सम्मान करें।” मुच्छल परिवार ने साफ किया कि यह एक भावनात्मक संकट का समय है, लेकिन उन्हें विश्वास है कि सब ठीक होगा… शादी बहुत जल्द होगी।



ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...