Ayodhya News: मॉरीशस के पीएम ने पत्नी संग राम दरबार में लगाई हाजिरी, रामलला का किया दर्शन-पूजन

135

Mauritius PM Ayodhya Visit: मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीन चंद्र राम गुलाम शुक्रवार को अयोध्या पहुंचे। जहां उन्होंने रामलला दरबार में हाजिरी लगाई और पत्नी के साथ रामलला की आरती की और दर्शन-पूजन किया। इस दौरान उनके साथ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ समेत तमाम नेता मौजूद रहे। भूटान के प्रधानमंत्री के बाद डॉ. राम गुलाम अयोध्या आकर रामलला के दर्शन करने वाले दूसरे विदेशी पीएम बन गए है हैं। हाल ही में, भूटान के पीएम दासो शेरिंग तोबगे अपने परिवार के साथ राम मंदिर पहुंचे थे। रामलला के दर्शन करने वाले डॉ. राम गुलाम भूटान के पहले प्रधानमंत्री हैं।

45 मिनट तक अयोध्या में रहे पीएम

इससे पहले मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीन चंद्र राम गुलाम पत्नी के साथ काशी से अयोध्या पहुंचे। जहां महर्षि वाल्मीकि हवाई अड्डे पर सीएम योगी और कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने उनका स्वागत पारंपरिक रेड कार्पेट शैली में किया। इस दौरान उन्होंने रामलला की पूजा-अर्चना के बाद मंदिर निर्माण कार्य का अवलोकन किया।


उन्होंने राम जन्मभूमि परिसर स्थित जटायु और अंगद टीले पर पहुंचकर भगवान शिव का जलाभिषेक भी किया। प्रधानमंत्री नवीन चंद्रा लगभग 45 मिनट तक राम मंदिर में रहे। इसके बाद वे हवाई अड्डे के लिए रवाना हो गए। अयोध्या हवाई अड्डे पर सीएम योगी ने उन्हें विदाई दी। इसके बाद सीएम योगी अयोध्या धाम लौट आए, जहां वे हरि गोपाल धाम में जगद्गुरु राम दिनेश आचार्य द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेंगे।

Related News
1 of 32

Mauritius PM Ayodhya Visit: इससे पहले बाबा विश्वनाथ का किया दर्शन-पूजन

बता दें कि अयोध्या पहुंचे मरीशस के प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए हवाई अड्डे से लेकर मंदिर परिसर तक विशेष व्यवस्था की गई थी और सभी सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर रहीं। इससे पहले मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम ने पत्नी के साथ काशी विश्वनाथ मंदिर में बाबा विश्वनाथ का दर्शन-पूजन किया। बाबा को देखकर वह काफी खुश नजर आए। इस दौरान उनके साथ उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, राज्य के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना मौजूद रहे।


ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...