Bigg Boss Telugu 9 के विनर बने कल्याण पडला , जानें ट्रॉफी के साथ कितनी मिली प्राइज मनी

3

Bigg Boss Telugu 9 Winner Kalyan Padala: नागार्जुन के चर्चित शो बिग बॉस तेलुगु सीजन 9 का विनर आखिरकर मिल गया है। लगभग चार महीने तक चले ड्रामा, इमोशन्स और जबरदस्त मुकाबले का सफर रविवार को हुए ग्रैंड फिनाले खत्म हो गया। शो में, कल्याण पडला ने तनुजा पुट्टस्वामी, डेमन पवन, इमैनुएल और संजना गालरानी को हराकर बिग बॉस तेलुगु की ट्रॉफी जीती। उन्होंने न सिर्फ शो जीता बल्कि लाखों दर्शकों का दिल भी जीत लिया। वो शो के पहले कॉमनर और सबसे कम उम्र के विनर बने हैं और इसलिए उनका जीतना ऐतिहासिक माना जा रहा है।

Bigg Boss Telugu 9 Winner Kalyan Padala: कौन है कल्याण पडला ?

बता दें कि बिग बॉस’ तेलुगु में आने से पहले कल्याण पडला कोई सेलिब्रिटी नहीं थे। वह एक आम इंसान थे। शो में हिस्सा लेने से पहले, वह भारतीय सेना में एक सैनिक थे और देश की रक्षा में योगदान दे रहे थे। वह एक मिडिल-क्लास परिवार से आते हैं। उनका जन्म आंध्र प्रदेश के विजयनगरम में हुआ था। बचपन से ही फिटनेस और खेल में रुचि होने के कारण, कल्याण पडला ने अपने गृहनगर में अपनी हायर एजुकेशन पूरी करने के बाद भारतीय सेना ज्वाइन की।

सेना से बाहर आने के बाद, कल्याण ने एक्टिंग की दुनिया में आने का फैसला किया। उन्हें सबसे पहले डिजिटल रियलिटी शो बिग बॉस अग्निपरीक्षा से पहचान मिली, जहां उनकी सादगी और मजबूत सोच ने दर्शकों को प्रभावित किया। पब्लिक सपोर्ट की वजह से उन्हें बिग बॉस तेलुगु 9 में सीधी एंट्री मिली, और यहीं से उनकी असली यात्रा शुरू हुई। आज कल्याण की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग बन गई है। इंस्टाग्राम पर उन्हें सोल्जर पवन कल्याण के नाम से जाना जाता है, जहां उनके लाखों फॉलोअर्स हैं। कल्याण बिग बॉस तेलुगु के इतिहास के ‘पहले आम आदमी चैंपियन’ बने है। विनर की खबरें आने बाद कल्याण को बधाई संदेशों की बाढ़ सी आ गई।

Related News
1 of 326

Bigg Boss Telugu 9 Winner: ‘बिग बॉस तेलुगु 9 की प्राइज मनी

नागार्जुन के शो ‘बिग बॉस तेलुगु 9’ की प्राइज मनी शुरू में 50 लाख रुपये थी। हालांकि, फिनाले के दौरान, होस्ट नागार्जुन ने अलग से 15 लाख रुपये ऑफर किए, जिससे कंटेस्टेंट्स को पैसे लेकर शो छोड़ने का ऑप्शन मिला। डेमन पवन ने यह रकम स्वीकार कर ली और शो छोड़ दिया। फाइनल मुकाबला कल्याण पडला और तनुजा पुट्टस्वामी के बीच था। कल्याण विजयी हुए और उन्हें ट्रॉफी के साथ 35 लाख रुपये और एक नई SUV कार मिली। तनुजा पुट्टस्वामी शो की पहली रनर-अप थीं।


ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...