IND W vs NZ W: न्यूजीलैंड को हराकर सेमीफाइनल में पहुंची टीम इंडिया, मंधाना-प्रतिका ने लगाया शतक

124

IND W vs NZ W Women World Cup 2025: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने महिला वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है। गुरुवार को मुंबई के DY पाटिल स्टेडियम में खेले गए बारिश से प्रभावित मैच में भारत ने DLS नियम के तहत न्यूजीलैंड को 53 रन से हरा दिया। मैच में पहले बैटिंग करते हुए भारत ने 49 ओवर में तीन विकेट खोकर 340 रन का बड़ा स्कोर बनाया।

IND W vs NZ W: मंधाना-प्रतीका का शतक

भारत के लिए ओपनर स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) और प्रतीका रावल (Pratika Rawal) ने शानदार शतकीय पारी खेली। मंधाना ने ने 95 गेंदों में 10 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 109 रन बनाए, जबकि प्रतीका रावल ने 134 गेंदों में 13 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 122 रन का योगदान दिया। दोनों ने पहले विकेट के लिए 212 रन की बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप की। जबकि जेमिमा रोड्रिग्स (76*) ने तेज पारी खेली, जिससे टीम ने 340 का बड़ा टोटल बनाया।

Women World Cup 2025: भारत ने दिया था 325 रनों का टारगेट

हालांकि इस मैच में बारिश का दखल भी देखने को मिला जिससे न्यूज़ीलैंड को 44 ओवर में 325 रन का टारगेट मिला। लेकिन टीम सिर्फ़ 271 रन ही बना पाई। ब्रूक हॉलिडे ने 81 रन और इसाबेल गेज ने नाबाद 65 रन की पारी खेली। टीम इंडिया के लिए रेणुका सिंह और क्रांति गौड़ ने दो-दो विकेट लिए, जबकि स्नेह राणा, श्री चरणी, दीप्ति शर्मा और प्रतीका रावल ने एक-एक विकेट झटका।

Related News
1 of 359

Women World Cup 2025 के सेमीफाइनल पहुंचा भारत

बता दें कि यह टूर्नामेंट में भारत की लगातार तीन हार के बाद पहली जीत रही। इससे पहले हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम इंडिया को दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। इस जीत के साथ, इंडिया वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में पहुंच गया, और मंधाना और प्रतीका की शानदार इनिंग्स ने इंडियन क्राउड को मंत्रमुग्ध कर दिया। कैप्टन और टीम के परफॉर्मेंस ने एक बार फिर टीम इंडिया की बढ़ती ताकत और वर्ल्ड कप के लिए उनकी मज़बूत दावेदारी को दिखाया।


ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...