IND vs SA 3rd ODI: यशस्वी का शतक…भारत ने साउथ अफ्रीका को हराकार 2-1 से जीती वनडे सीरीज

126

IND vs SA 3rd ODI Live Score: भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच विशाखापत्तनम में शनिवार को खेले गए सीरीज के तीसरा वनडे मैच को टीम इंडिया ने 9 विकेट से जीत लिया। इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। इस मैच में ओपनिंग बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने अपने चौथे ही वनडे मैच में शतक लगाकर एक बड़ी उपलब्धि हासिल की।

IND vs SA Live: जायसवाल ने शतक जड़ हालिस की बड़ी उपलब्धि

23 साल के इस खिलाड़ी ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे में शतक बनाया और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शतक बनाने वाले छठे भारतीय बन गए। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने टेस्ट मैचों में 7 शतक और टी20 क्रिकेट में एक शतक बनाया है। यशस्वी जायसवाल से पहले सुरेश रैना, रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली और शुभमन गिल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शतक बनाने का यह कारनामा कर चुके हैं।

टीम इंडिया ने 9 विकेट से दर्ज की जीत

ACA-VDCA क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में यशस्वी जायसवाल ने 121 गेंदों का सामना करते हुए 2 छक्के और 12 चौकों की मदद से नाबाद 116 रन बनाए। इस पारी के दौरान उन्होंने रोहित शर्मा के साथ पहले विकेट के लिए 155 रन और विराट कोहली के साथ दूसरे विकेट के लिए अटूट 116 रनों की साझेदारी की। यशस्वी जायसवाल की शानदार पारी की बदौलत भारत ने तीसरा वनडे मैच 9 विकेट से जीतकर तीन मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली।

Related News
1 of 360

IND vs SA Live: अफ्रीका ने दिया था 271 रनों का लक्ष्य

मैच की बात करें तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम 47.5 ओवर में 270 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। मेहमान टीम के लिए क्विंटन डी कॉक ने सबसे ज्यादा 106 रन बनाए, जिसके लिए उन्होंने 89 गेंदों का सामना किया और 6 छक्के और 8 चौके लगाए। भारत के लिए प्रसिद्ध कृष्णा और कुलदीप यादव ने 4-4 विकेट लिए।

जवाब में भारत ने यह लक्ष्य सिर्फ 39.5 ओवर में हासिल कर लिया। यशस्वी जायसवाल ने सेंचुरी बनाई, जबकि रोहित शर्मा ने 73 गेंदों पर 10 चौकों की मदद से 75 रन की पारी खेली। इनके अलावा, विराट कोहली 45 गेंदों पर 65 रन बनाकर नॉट आउट रहे। भारतीय टीम ने रांची में साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहला वनडे 17 विकेट से जीता था, जिसके बाद साउथ अफ्रीका ने रायपुर में दूसरा वनडे 4 विकेट से जीतकर सीरीज़ 1-1 से बराबर कर ली थी। इस तरह, तीसरा वनडे निर्णायक बन गया।

ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...