Earthquake In Delhi: भूकंप के तेज झटकों से कंपी राजधानी दिल्ली, घरों से बाहर निकले लोग

135

Earthquake In Delhi: राजधानी दिल्ली और एनसीआर में गुरुवार सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 4.4 मापी गई है। भूकंप के झटके महसूस होते ही कई इलाकों में लोग अपने घरों और इमारतों से बाहर निकल आए। हालांकि, अभी तक किसी जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है।

Earthquake In Delhi: भूकंप के झटकों से लोगों में दहशत

दिल्ली में भूकंप के झटके करीब सुबह 9:04 बजे महसूस किए गए। दिल्ली के अलावा एनसीआर के नोएडा और गाजियाबाद और हरियाणा के कई अन्य शहरों में भी महसूस किए गए। भूकंप के झटकों ने लोगों को डरा दिया, खासकर ऊंची इमारतों में रहने वाले लोग अचानक बाहर निकल आए।

बताया जा रहा है कि भूकंप की तीव्रता 4.4 मापी गई है। इससे पहले, 17 फरवरी को दिल्ली और पूरे एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। भूकंप के झटके इतने तेज़ थे कि जो सो रहे थे वे जाग गए और जो जाग रहे थे वे घबरा गए। लोग तुरंत अपने घरों से बाहर निकल आए और सुरक्षित स्थानों पर शरण ली। भूकंप का केंद्र दिल्ली था और इसकी गहराई करीब 5 किलोमीटर थी।

Related News
1 of 1,158

भूकंप को लेकर वैज्ञानिकों ने क्या कुछ कहा

भूकंप वैज्ञानिकों के अनुसार, हमारी पृथ्वी की सतह मुख्यतः सात बड़ी और कई छोटी टेक्टोनिक प्लेटों से बनी है। ये प्लेटें लगातार गति करती रहती हैं और अक्सर आपस में टकराती रहती हैं। इस टक्कर के परिणामस्वरूप प्लेटों के कोने मुड़ सकते हैं और अत्यधिक दबाव के कारण वे टूट भी सकती हैं। ऐसे में, नीचे से निकलने वाली ऊर्जा बाहर की ओर निकलने का रास्ता बना लेती है और जब यह ऊर्जा ज़मीन के अंदर से बाहर निकलती है, तभी भूकंप आता है।


ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...