Dharmendra Health Update: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र इन दिनों अपनी सेहत को लेकर सुर्खियों में हैं। सोमवार को एक बार उनकी तबीत बिगड़ गई। 88 वर्ष की आयु में भी अपनी ऊर्जा और मुस्कान से लाखों लोगों का दिलों पर राज करने वाले ‘ही-मैन’ फिलहाल मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती हैं। सूत्रों के मुताबिक, उनकी हालत गंभीर है और वह वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं। इस खबर से उनके फैंस और फिल्म इंडस्ट्री के लोग चिंतित हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक बॉलीवुड के धर्मेंद्र रूटीन चेकअप के लिए अस्पताल गए थे, लेकिन कुछ टेस्ट और डॉक्टरों की सलाह के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करना पड़ा। बताया जा रहा है कि उनकी हालत गंभीर है और उन्हें लाइफ सपोर्ट पर रखा गया है। डॉक्टर लगातार उनकी हालत पर नजर रखे हुए हैं और उनके इलाज के लिए हर संभव कोशिश की जा रही है।
Dharmendra Health Update: 300 से ज्यादा फिल्मों में कर चुके हैं काम
धर्मेंद्र की बात करें तो उनका नाम हमेशा से ही भारतीय सिनेमा के चमकते सितारे के तौर पर लिया जाता रहा है। अपने छह दशक लंबे फिल्मी करियर में उन्होंने 300 से ज़्यादा फिल्मों में काम किया है। उन्हें 2012 में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था। धर्मेंद्र ने अपने करियर की शुरुआत 1960 में ‘दिल भी तेरा हम भी तेरे’ से की थी। इसके बाद उन्होंने कई हिट फिल्में दीं, जिनमें ‘फूल और पत्थर’, ‘सीता और गीता’, ‘शोले’, ‘धर्मवीर’, ‘आंखें’, ‘राजा जानी’, ‘गुलामी’, ‘प्रतिज्ञा’, ‘नया ज़माना’, ‘द बर्निंग ट्रेन’ और ‘यादों की बारात’ शामिल हैं। इन फिल्मों ने न सिर्फ उन्हें एक हीरो के तौर पर स्थापित किया, बल्कि दर्शकों के दिलों पर भी एक अमिट छाप छोड़ी।
फैंस जल्द ठीक होने की कर रहे दुआ
1990 के दशक के बाद उन्होंने लीड रोल के बजाय सपोर्टिंग रोल किए, जैसे ‘प्यार किया तो डरना क्या’, ‘अपने’, ‘यमला पगला दीवाना’ और 2024 में रिलीज़ हुई फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ इसके बेहतरीन उदाहरण हैं। अब वह मैडॉक फिल्म्स की फिल्म ‘इक्कीस’ के साथ एक बार फिर बड़े पर्दे पर नज़र आने वाले हैं। धर्मेंद्र न सिर्फ अपनी फिल्मों के लिए बल्कि अपनी सिंपल पर्सनैलिटी और खुशमिजाज नेचर के लिए भी जाने जाते हैं। उनके हॉस्पिटल में एडमिट होने की खबर के बाद फैंस उनके जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं।
ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा
ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)