Bihar Elections 2025: समस्तीपुर में सड़क किनारे हजारों VVPAT पर्चियां मिलने से मचा हड़कंप, ARO पर गिरी गाज

130

Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के बीच शनिवार को समस्तीपुर (Samastipur) में एक चौंकाने वाली घटना घटी। सड़क किनारे बड़ी संख्या में वीवीपैट पर्चियां मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। इस विधानसभा क्षेत्र में 6 नवंबर को मतदान हुआ था। चुनाव आयोग ने इन पर्चियों को मॉक पोल पर्चियाँ घोषित किया है और तत्काल कार्रवाई करते हुए संबंधित सहायक निर्वाचन अधिकारी (एआरओ) को निलंबित कर एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है।

Bihar Elections 2025: कूड़े के ढेर में मिलीं VVPAT पर्चियां

समस्तीपुर जिला प्रशासन उस समय सकते में आ गया जब उसे सूचना मिली कि सरायरंजन विधानसभा क्षेत्र के गुड़मा गांव में कूड़े के ढेर में हज़ारों वीवीपैट पर्चियां पड़ी हैं। जिला प्रशासन की टीमें तुरंत घटनास्थल पर पहुंचीं। जिला निर्वाचन अधिकारी-सह-जिला मजिस्ट्रेट और समस्तीपुर के पुलिस अधीक्षक ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया। विधानसभा प्रत्याशियों को भी घटनास्थल पर बुलाया गया। इसके बाद, प्रशासनिक टीम ने वीवीपैट पर्चियों को जब्त कर लिया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।

जिला मजिस्ट्रेट रोशन कुशवाहा ने बताया कि सरायरंजन थाना क्षेत्र में कूड़े के ढेर में वीवीपैट पर्चियां मिलने की सूचना मिली थी। उन्होंने कहा कि यह एक तकनीकी मामला है और जांच के बाद सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि कमीशनिंग के दौरान मॉक पोल भी किया जाता है। लगभग 5 प्रतिशत मशीनें 1,000 का मॉक पोल करती हैं, जिसमें कमीशनिंग के दौरान प्रत्येक बटन दबाकर उम्मीदवारों के चुनाव चिन्हों की जांच की जाती है।

Related News
1 of 668

राजद ने उठाए सवाल

राजद ने इस घटना पर सवाल उठाए हैं। राजद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर लिखा, “समस्तीपुर के सरायरंजन विधानसभा क्षेत्र में बड़ी संख्या में वीवीपैट पर्चियां मिलीं। ये पर्चियां कब, कैसे, क्यों और किसके इशारे पर फेंकी गईं? क्या चोर आयोग इसका जवाब देगा? क्या यह सब किसी लोकतंत्र के लुटेरे के इशारे पर हो रहा है जो बाहर से आकर बिहार में डेरा जमाए बैठा है?”


ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...