Ayodhya Deepotsav 2025: अयोध्या में दीपोत्सव की धूम, 28 लाख दीयों से रोशन हुई राम की नगरी

139

Ayodhya Deepotsav 2025: अयोध्या में 9वां दीपोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। भगवान श्रीराम की नगरी दुल्हन की तरह सजी हुई है। वहीं राम की पैड़ी समेत सरयू तट पर बने 56 घाटों पर एक साथ 26 लाख 11 हजार 101 दीये जलाकर नया विश्व रिकॉर्ड बनाया गया। गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम इस कीर्तिमान को दर्ज करने के लिए खुद अयोध्या में मौजूद रही। इसके अलावा, 2100 वेदाचार्य सरयू नदी के तट पर भव्य आरती की।

Ayodhya Deepotsav 2025: सीएम योगी ने खींचा रथ

इससे पहले, अयोध्या पहुंचे और राम कथा पार्क में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भगवान राम के राज्याभिषेक के दौरान रथ खींचा, आरती की और भगवान श्री राम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न, हनुमान और गुरु वशिष्ठ को तिलक लगाकर स्वागत किया। इस दौरान रामकथा पार्क जय श्री राम के जयकारों से गूंज उठा, वहीं पुष्पक विमान में सवार हेलीकॉप्टर से आए राम, सीता, लक्ष्मण और हनुमान की प्रतिमाओं ने वातावरण को आध्यात्मिक आभा से भर दिया। सीएम योगी ने कई मंत्रियों के साथ भगवान की प्रतिमाओं का स्वागत किया।

मुख्यमंत्री योगी ने दी प्रदेशवासियों को बधाई

Related News
1 of 1,992

इस बीच, सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को दीपों के पर्व दीपावली की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं और भगवान श्री राम से उनकी सुख-समृद्धि और मंगलमय जीवन की प्रार्थना की। अपने बधाई संदेश में उन्होंने कहा कि त्योहार और उत्सव शांति, एकता और सद्भाव का संदेश देते हैं तथा सामाजिक समरसता को बढ़ावा देते हैं। दिवाली का त्योहार भारत की सनातन धर्म परंपरा का एक महत्वपूर्ण त्यौहार है।

हज़ारों वर्ष पूर्व, भारतवर्ष के श्रद्धालुओं ने 14 वर्ष के वनवास के बाद भगवान श्री राम के अयोध्या आगमन और रामराज्य के आरंभ के उपलक्ष्य में अपने घरों को दीपों की मालाओं से सजाकर इस त्योहार को मनाना शुरू किया था। उन्होंने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि भगवान श्री राम की पावन जन्मभूमि अयोध्या उत्तर प्रदेश में है। राज्य सरकार ‘दीपोत्सव’ के माध्यम से अयोध्या में दिवाली मनाने की प्राचीन और गौरवशाली परंपरा को पुनः स्थापित कर रही है और संपूर्ण विश्व समुदाय को अयोध्या की महिमा से परिचित करा रही है।


ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...