Avatar Fire and Ash Trailer: अवतार 3 का धमाकेदार ट्रेलर जारी, 2100 करोड़ के भारी भरकम बजट से बनी फिल्म

134

Avatar Fire and Ash Trailer: हॉलीवुड की सबसे चर्चित फिल्म अवतार 3 का इंतज़ार कर रहे फैंस के लिए एक बड़ी खबर आई है। इसके तीसरे पार्ट का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है। जिसे कई लोग पसंद कर रहे हैं, वहीं कई लोग इसे देखने के बाद निराशा भी जता रहे हैं। 2100 करोड़ के भारी भरकम बजट से बनी जेम्स कैमरून की फिल्म अवतार की तीसरी किस्त का ट्रेलर जैसे ही सोशल मीडिया पर आया, हर कोई उत्साहित हो उठा। इसके ट्रेलर को लेकर हर जगह चर्चा तेज़ हो गई है।

Avatar Fire and Ash Trailer: दमदार ट्रेलर

फिल्म अवतार 3 अंग्रेजी के साथ-साथ हिंदी, तमिल, तेलुगु में भी रिलीज़ होगी। ट्रेलर में आगे यह भी दिखाया गया है कि जेक सुली और उसका परिवार मेटकेयना जनजाति के साथ मिलकर वरंग और उसकी सेना से लड़ रहे हैं। साथ ही, वरंग को आग पर काबू पाने की शक्ति दी गई है, जो पेंडोरा के जंगल को जलाने का सच दिखाती है।

अब लोग इसका ट्रेलर देखकर सोशल मीडिया पर कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूज़र ने लिखा, “ठीक है, जेम्स कैमरून की एक और धमाकेदार प्रस्तुति, शानदार सीन।” एक अन्य ने लिखा, “वाह! यह किसी साइंस फिक्शन फिल्म का वीडियो लग रहा है! मेरे लिए नया… शानदार शॉट RDX।” जबकि कई यूज़र ने ट्रेलर को देख कर निराशा व्यक्त की। एक ने लिखा, “अवतार 3 का ट्रेलर देखने के बाद ऐसा लग रहा है जैसे यह कोई साधारण स्टार वार्स या ट्रांसफॉर्मर्स फिल्म हो। क्या अवतार की विशिष्टता खत्म हो गई है?”

2100 करोड़ के भारी भरकम बजट से बनी फिल्म

Related News
1 of 302

जेम्स कैमरून 2100 करोड़ से ज़्यादा के बजट वाली फिल्म ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ का निर्माण कर रहे हैं। Avatar दुनिया की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक है। जेम्स कैमरून की फिल्म ‘अवतार 3’ के ट्रेलर में पेंडोरा की खूबसूरत दुनिया दिखाई गई है, जहां तरह-तरह के जीव-जंतु एक साथ खुशी-खुशी रहते हैं। लेकिन, यह खुशी ज़्यादा देर तक नहीं टिकती। कुछ समय बाद हमले और युद्ध शुरू हो जाते हैं। जेक सुली और उसका परिवार एक दूसरी जनजाति से लड़ते हुए दिखाई देते हैं।

Avatar 3 Release Date: कब रिलीज़ होगी फिल्म

बता दें, अवतार 3 इसी साल 2025 में 19 दिसंबर को रिलीज़ होगी। इस फिल्म में एक नए विलेन को पेश किया गया है। इसका नाम वरंग बताया जा रहा है। वरंग का किरदार अभिनेत्री ऊना चैपलिन निभा रही हैं। वहीं, अवतार 3 के पार्ट का नाम ‘फायर एंड ऐश’ रखा गया है। ‘फायर एंड ऐश’ के ट्रेलर में पेंडोरा की दुनिया का एक खतरनाक अध्याय शुरू होता दिख रहा है। अब इस फिल्म की कहानी में ‘ऐश पीपल’ नाम का एक और रहस्यमय समूह जुड़ गया है।



ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...