Australia vs India: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पहला वनडे, टीम इंडिया ने कंगारूओं के सामने रखा 131 रन का लक्ष्य

135

Australia vs India 1 ODI : ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेले जा रहा है। बारिश से प्रभावित इस मैच में भारत ने 26 ओवर में 9 विकेट खोकर 136 रन ही बना पाई। बारिश के कारण मैच 24-24 ओवर का कर दिया गया है। डकवर्थ-लुईस नियम के आधार पर ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 26 ओवर में 131 रनों का लक्ष्य मिला है।

Australia vs India 1 ODI : शून्य पर आउट हुए कोहली

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही। रोहित शर्मा (8) के 13 रन के स्कोर पर आउट होने से टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा। रोहित शर्मा अपना 500वां अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे हैं। इसके बाद, लंबे समय के बाद टीम में वापसी करने वाले विराट कोहली से प्रशंसकों को काफी उम्मीदें थीं, लेकिन कोहली अपनी टीम के स्कोर में कोई भी रन नहीं जोड़ पाए। जबकि कप्तान शुभमन गिल भी सिर्फ 10 रन बनाकर चलते बने।

टीम इंडिया 45 के स्कोर तक चार विकेट गंवा चुकी थी। इसके बाद, अक्षर पटेल ने केएल राहुल के साथ पांचवें विकेट के लिए 39 रनों की साझेदारी करके टीम को संभालने की कोशिश की। अक्षर पटेल 38 गेंदों पर 31 रन बनाकर आउट हुए, जबकि केएल राहुल ने टीम के कुल स्कोर में 38 रन जोड़े। इसके अलावा, डेब्यू कर रहे नितीश रेड्डी ने नाबाद 19 रनों की पारी खेली। मेजबान टीम के लिए जोश हेज़लवुड, मिशेल ओवेन और मैथ्यू कुहनेमैन ने दो-दो विकेट लिए। मिशेल स्टार्क और नाथन एलिस ने एक-एक विकेट लिया।

23 अक्टूबर को खेला जाएगा दूसरा मैच

Related News
1 of 359

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का दूसरा मैच 23 अक्टूबर को एडिलेड में खेला जाएगा, जिसके बाद दोनों टीमें 25 अक्टूबर को सिडनी में सीरीज का तीसरा और अंतिम मैच खेलेंगी। इसके बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया 29 अक्टूबर से 8 नवंबर के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज में आमने-सामने होंगे।

India Playing X1: शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, वाशिंगटन सुंदर, नितीश रेड्डी ।

Australia Playing X1: ट्रैविस हेड, मैथ्यू शॉर्ट, जोश फिलिप (विकेटकीपर), मिशेल मार्श (कप्तान), मैट रेनशॉ, कूपर कोनोली, मिशेल ओवेन, मैथ्यू कुहनेमैन, जोश हेज़लवुड, मिशेल स्टार्क, नाथन एलिस।


ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...