दक्षिण अफ्रीका की ज़ोज़ीबिनी ट्यूंजी बनी मिस यूनिवर्स 2019

मनोरंजन डेस्क — दक्षिण अफ्रीका की 25 साल ज़ोज़ीबिनी ट्यूंजी ने 90 देशों की सुंदरियों को हराकर मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम कर लिया है. बता दें कि मिस यूनिवर्स कॉम्पीटिशन अमेरिका के अटलांटा में रविवार शाम को आयोजित किया गया था. मिस मैक्‍सिको ने दूसरे स्थान पर रहीं. साउथ अफ्रीका, मैक्सिको, कोलंबिया, थाइलैंड और प्‍यूरटोरिको की प्रतिभागियों ने टॉप 5 में जगह हासिल की. भारत की वर्तिका सिंह टॉप 10 में भी जगह नहीं बना सकीं. साल 2018 में मिस यूनिवर्स बनी फिलीपींस की कैटोरिना ग्रे ने जोजिबिनी टूंजी की ताजपोशी की.

सूत्रों के मुताबिक़, ज़ोज़ीबिनी ट्यूंजी मूल रूप से साउथ अफ्रीका के टोस्‍लो की निवासी हैं. उन्होंने समाजसेवा और सुधार के लिए कई उल्लेखनीय काम किए हैं. उन्होंने लैगिक भेदभाव और लैंगिक हिंसा के खिलाफ भी काम किया है. सामाजिक सुधर हेतु सोशल मीडिया कैंपेन के तहत उन्होंने समाज की रूढ़िवादी जड़ता को मिटाने के लिए किया है.ज़ोज़ीबिनी ट्यूंजी अपनी तीन बहनों के साथ टोस्लो में रहती हैं. जोजिबिनी टूंजी ने बताया कि उनके रोल मॉडल उनके माता पिता हैं.

Comments (0)
Add Comment