IPL 2024: लखनऊ को हराकर KKR ने पॉइंट्स टेबल में किया बड़ा उलटफेर, राजस्थान को भी हुआ नुकसान

IPL 2024 Points Table: लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में रविवार को खेले गए आईपीएल 2024 के मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने मेजबान लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को 98 रनों से हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद केकेआर ने सुनील नारायण (39 गेंदों में 81 रन) के तूफानी पारी के दम पर 6 विकेट के नुकसान पर 235 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में लखनऊ की पूरी टीम 16.1 ओवर में 137 रनों पर सिमट गई।

लखनऊ के लिए मार्कस स्टोइनिस (36) और केएल राहुल (25) के अलावा कोई और खिलाड़ी क्रीज पर ज्यादा देर नहीं टिक सका। कोलकाता की तरफ से हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती ने 3-3 विकेट लिए। जबकि आंद्रे रसेल को 2 विकेट मिले। इसके अलावा नारायण और मिचेल स्टार्क को एक-एक विकेट मिला।

IPL 2024 Points Table: टॉप की 4 टीमें

लखनऊ सुपर जायंट्स को हराने के साथ ही केकेआर ने अंक तालिका में टॉप पर पहुंच गई है। मैच से पहले कोलकाता दूसरे नंबर पर मौजूद थी। लेकिन अब टीम 16 अंक और +1.453 के नेट रनरेट के साथ पहले नंबर पर आ गई है। जबकि राजस्थान रॉयल्स 16 अंक और +0.622 के नेट रन रेट के साथ दूसरे स्थान पर है। इसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद 12-12 अंकों के साथ क्रमश: तीसरे और चौथे स्थान पर हैं।

ये भी पढ़ेंः-IPL 2024 Playoffs : मुंबई इंडियंस प्लेऑफ की रेस से बाहर ! हार्दिक पांड्या ने इस बार डूबा दी टीम की लुटिया

लखनऊ पांचवें स्थान पर पहुंचा

जबकि लखनऊ हारकर 12 अंक और -0.371 के नेट रन रेट के साथ पांचवें स्थान पहुंच गई है। इसके अलावा दिल्ली कैपिटल्स 10 अंकों के साथ छठे स्थान पर है। इसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस 8-8 अंकों के साथ क्रमश: सातवें, आठवें और नौवें स्थान पर हैं। फिर मुंबई 6 अंकों के साथ आखिरी यानी दसवें स्थान पर है।

ये भी पढ़ें..कमल बनकर अब्बास ने युवती को फंसाया, फिर रेप कर बनाया धर्मांतरण का दबाव, विरोध पर श्रद्धा की तरह टूकड़े करने की दी धमकी

ये भी पढ़ें.नम्रता मल्ला की हॉट क्लिप ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, बेली डांस कर लूट ली महफिल

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

IPLIPL 2024lsg vs kkrlsg vs kkr live matchlsg vs kkr live scorelsg vs kkr scorecardlucknow super giants vs kolkata knight riders livet20 ipl today matchtoday ipl match live score