बहराइच: कोरोना संक्रमण से युवक की मौत, 7 लोगों की अब तक जा चुकी है जान

शहर के मोहल्ला काजीपुरा निवासी एक कोरोना संक्रमित युवक की इलाज के दौरान मौत होने से जिले में संक्रमण से अब तक सात लोगों की मौत हो गई है । वहीं 13 पुलिस कर्मियों की रिपोर्ट पाजिटिव आने से पुलिस महकमे में भी हड़कंप मचा हुआ है । सभी पुलिस कर्मियों को होम आइसोलेट किया गया है ।

यह भी पढें-गृह मंत्री अमित शाह को हुआ कोरोना, अस्पताल में हुए भर्ती

शहर के मोहल्ला काजीपुरा निवासी एक युवक कोरोना संक्रमित था। उसे मेडिकल कालेज बहराइच से रेफर कर दिया गया था । परिजनों से युवक को बाराबंकी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था । जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई , युवक की मौत के बाद कोरोना संक्रमण से जिले में मौत की संख्या सात पहुंच गई है , वही कल देर रात आई 52 लोगों की कोरोना रिपोर्ट में 13 पुलिस कर्मियों के पाजिटिव मिलने के बाद पुलिस महकमे में भी हड़कंप मचा हुआ है । सी एम ओ डॉ. सुरेश सिंह ने बताया जिले में अबतक 576 लोग संक्रमित हुये हैं , जिनमे से 232 लोग ठीक हो चुके हैं ।

(रिपोर्ट-अनुराग पाठक,बहराइच)

bahraichcmoCoronadeadinfectionkajipuraLockdownpolicemanprivate hospitalyouth
Comments (0)
Add Comment