पुलिस की प्रताड़ना से आहत एक युवती की दर्द भरी गुहार, वीडियो वायरल

प्रतापगढ़ में पुलिस की प्रताड़ना से आहत युवती ने विधवा मां संग दी जहर खाकर आत्महत्या की धमकी

प्रतापगढ़ः किसी मामले में दबिश देने गई पुलिस आरोपी को घर में नहीं पायी तो वह पुलिसिया ताण्डव शुरू कर दिया। पुलिस के इस ताण्डव से आहत होकर युवती (young girl) ने विधवा माॅ संग जहर खाकर जान देने का वीडियो वायरल किया तो पुलिस महकमें में हड़कम्प मच गया। हालांकि पुलिस ने ताण्डव करने जैसी घटना से इन्कार किया है।

ये भी पढ़ें..DM ने हॉटस्पॉट क्षेत्रों का किया आकस्मिक निरीक्षण

वीडियो बनाकर लगाई गुहार

बता दें कि गुरूवार की दोपहर सोशल मीडिया पर एक वीडिया वायरल हुआ, जिसमें एक युवती (young girl) अपना नाम बामनी सिंह निवासी लालधर पट्टी थाना कन्धई बता रही है। युवती ने वायरल वीडियो में कह रही है कि बुधवार की रात दो दर्जन पुलिस कर्मी उसके घर पहुंचे और उसके भाई के बारे में पूछतांछ करने लगे। जब वह पुलिस वालो को बताई कि उसका भाई पिछले 20 दिनों से लाॅकडाउन के चलते दिल्ली में फंसा हुआ है तो पुलिस कर्मी आग बबूला हो उठे और उसके साथ छेड़खानी करते हुए घर का दरवाजा तोड़कर घर में घुस गये।

पुलिस ने घर में किया ताण्डव

पुलिस कर्मियों ने उसके घर का सारा सामान क्षतिग्रस्त कर दिया। वह पुलिस कर्मियों से अपनी गरीबी का हवाला देकर अन्याय न करने की गुहार लगाती रही, किन्तु पुलिस कर्मियों ने एक नहीं सुनी। उसका कहना है कि महिला पुलिस कर्मियों की गैर मौजूदगी में पुरूष पुलिस कर्मियों ने उसके साथ छेड़खानी करने के साथ ही घर में रखे हजारों रूपये की नकदी लेकर चले गये। लाॅकड़ाउन की वजह से वह परेशान है। उसने वीडियो में ऐलान किया है कि यदि उसे न्याय न मिला तो अपनी विधवा माॅ संग जहर खाकर जान दे देगी।

वीडियो वायरल होते महकमें में हड़कम्प

युवती द्वारा वायरल किये गये वीडियो से पुलिस महकमें में हड़कम्प मच गया है। इस बावत सीओ पट्टी नवनीत नायक ने बताया कि आरोप बेबुनियाद है। आरोप लगाने वाली युवती के भाई के विरूद्ध कन्धई थाने में मुकदमा पंजीकृत है। बुधवार की शाम कन्धई पुलिस आरोपी की तलाश में दबिश देने गयी थी। युवती पेशबन्दी में आरोप लगा रही है।

ये भी पढ़ें..लखनऊ: सवा लाख कर्मियों को 261.64 करोड़ रूपए का हुआ भुगतान

(रिपोर्ट- मनोज त्रिपाठी, प्रतापगढ़)

police harassmentpratapgarhyoung girl
Comments (0)
Add Comment