खुशखबरीः योगी सरकार का बड़ा फैसला, संविदा कर्मियों को करेंगे नियमित !

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने यूपी रोडवेज के 1468 संविदा चालकों और परिचालकों को तोहफा देने जा रही है। सरकार करीब 22 साल से रोडवेज में सेवाएं दे रहे 200 संविदा ड्राइवरों और 268 संविदा कंडक्टरों को नियमित करने का फैसला लिया है।

ये भी पढ़ें..शराब माफिया सरकार को लगा रहे करोड़ों का चूना, छापेमारी में हुआ चौकाने वाला खुलासा

बता दें कि निगम में एजेंसी के माध्यम से संविदा पर चालक रखने की व्यवस्था 1997 से शुरू हुई थी। नियमितीकरण (नियमित ) का लाभ उन्हीं कर्मचारियों को मिल रहा है, जो दिसंबर 2000 तक नियुक्त हुए थे.

ये भी पढ़ें..प्रदेश में देर रात 4 सीनियर IPS अफसरों का तबादला

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )

Big decision of contract workerscontract workers in Yogi GovtUP to be permanentYogi Govtयूपी में संविदाकर्मी होंगे परमानेंटयोगी सरकार का बड़ा फैसलासंविदाकर्मी
Comments (0)
Add Comment