विराट कोहली ने पुणे टेस्‍ट में ध्वस्त किये कई रिकॉर्ड, सचिन-सहवाग सभी को पछाड़ा

कोहली ने जड़ा करियर का 7वां दोहरा शतक

स्पोर्ट्स डेस्क — भारतीय क्रिकेट टीम के कप्‍तान विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पुणे खेले जा रहे दूसरे टेस्ट की पहली पारी दोहरा शतक जड़ कई रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए.विराट ने 295 गेंदों में 28 चौकों की मदद से 200 रन पूरे किए.यह टेस्‍ट करियर में उनका सातवीं डबल सेंचुरी है.इससे पहले दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज फिलेंडर की गेंद पर बेहतरीन स्ट्रेट ड्राइव से चौका जमाते ही विराट टेस्ट में 26 शतक जड़ने वाले दुनिया के 21वें और भारत के चौथे खिलाड़ी बन गए हैं.विराट से पहले सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और सुनील गावस्कर ही यह कारनामा कर चुके हैं।

विराट ने 1 साल और 10 महीने बाद टेस्‍ट में दोहरा शतक लगाया है. टेस्‍ट में सबसे ज्‍यादा दोहरे शतक लगाने के मामले में विराट कोहली संयुक्‍त रूप से चौथे नंबर पर आ गए हैं. उन्‍होंने महेला जयवर्धने और वॉली हेमंड की बराबरी की. दोहरे शतक पूरा करने के साथ ही कोहली के टेस्‍ट में 7000 रन भी पूरे हो गए. वे इस मुकाम तक पहुंचने वाले चौथे सबसे तेज बल्‍लेबाज हैं.

इसके अलावा कोहली भारत की ओर से टेस्‍ट में सबसे ज्‍यादा दोहरे शतक लगाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया.विराट ने सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग को पीछे छोड़ा जिन्‍होंने टेस्‍ट में 6 डबल सेंचुरी लगाई थी. ऑस्‍ट्रेलिया के रिकी पोटिंग, श्रीलंका के मर्वन अटापट्टू, पाकिस्‍तान के जावेद मियांदाद व यूनिस खान ने भी 6-6 दोहरे शतक लगाए थे.

Double centuryPune testvirat kohli
Comments (0)
Add Comment