सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने किया थाने का घेराव, जानें वजह…

प्रतापगढ़ पुलिस अपनी कार्यशैली को हमेशा चर्चा में बनी रहती है। बता दें कि मान्धाता थाने के सराय जमुआ का 22 वर्षीय युवक लकी चौधरी बीती 16 जनवरी को गायब हो गया था, जिसका शव गांव (Villagers) से एक किमी दूर नाले में तैरता हुआ 31 तारीख को मिला।

ये भी पढ़ें..अनुराग कश्यप की बेटी ने शेयर की अपनी गंदी तस्वीरें ! मचा बवाल

खोजबीन के बाद पुलिस में शिकायत करने पहुचे परिजनों को डांट कर भगाने का, मुकदमा दर्ज न करने का और पुलिस द्वारा लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए परिजनों संग सैकड़ो ग्रामीण (Villagers) शाम से ही थाने के सामने शव रखकर धरने पर बैठ गए जिसके बाद लोगो की भीड़ बढ़ती गई और थाने पर ग्रामीणों का घेरा कसता गया।

पुलिस के खिलाफ की जमकर नारेबाजी

इस दौरान पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई, सूचना के एएसपी, सीओ, एसडीएम तहसीलदार समेत भारी पुलिस बल तैनात हो गया। हालांकि प्रदर्शनकारी टस से मश नही हुए। लगभग तीन बजे रात तक धरना जारी रहा, पीड़ित इस मामले थानेदार समेत दो पुलिसकर्मियों के निलंबन और घटना की एसआईटी जांच की मांग कर रहे है।

असहाय बना रहा पुलिस प्रशासन

थाने के घेराव की सूचना के बाद भारी पुलिस बल थाने के गेट पर तैनात कर दिया गया है पुलिस प्रशासन लगभग 8 घण्टे से असहाय बना रहा, मौके पर मौजूद एसडीएम सदर ने बताया कि अभी लोग एकमत नही हैं सब अलग अलग बाते कर रहे है। एसपी से भी बात हुई लेकिन अभी बात नही बन पा रही है देखा जा रहा है।

ये भी पढ़ें..शादी के बाद पंसद आ गई साली, पत्नी से बोला- ‘सेटिंग कराओ, और फिर..

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

(रिपोर्ट- मनोज त्रिपाठी, प्रतापगढ़)

ग्रामीणों का प्रदर्शनथाने का घेरावप्रतापगढप्रतापगढ newsप्रतापगढ हत्याप्रतापगढ़ न्यूज़प्रतापगढ़ पुलिस
Comments (0)
Add Comment