नाला सफाई के दौरान ग्रामीणों ने जमकर काटा हंगामा

फतेहपुर–फतेहपुर नगर पालिका परिषद द्वारा नाला सफाई अभियान को गति दी जा रही है।

यह भी पढ़ें-दिल्ली में बारिश से मिली राहत, मानसून की आहट

जिसके तहत चौधकियापुर नाले के निरीक्षण के लिए उप जिलाधिकारी सदर प्रमोद झा अधिशाषी अधिकारी मीरा सिंह मौके पर पहुंचे थे जो हरी झंडी दिखाकर नाला सफाई की शुरुआत कराते लेकिन वहां के ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी सदर का घेराव किया और मांग किया कि गांव के किनारे से नाला सफाई होने से इस नाले का पूरा पानी गांव में भर जाता है। इससे ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसलिए गांव की तरफ से नाला की सफाई का कार्य शुरू किया जाए जब तक गांव की तरफ से नाला सफाई का कार्य शुरू नहीं किया जाता वह लोग नाला सफाई का कार्य शुरू नहीं होने देंगे।

इस दौरान ग्रामीणों ने जमकर हंगामा काटा। नतीजा यह हुआ कि उपजिलाधिकारी सदर व अधिशाषी अधिकारी मीरा सिंह को बैरंग लौटना पड़ा। वही जेसीबी जब गांव की ओर गई तब ग्रामीण शांत हुए।

drain cleaningfatehpur districtfloodSDMvillagers
Comments (0)
Add Comment