उत्तराखंड में बड़ा सड़क हादसा, खाई में गिरी बारातियों से भरी बस, करीब 30 की मौत की आशंका

उत्तराखंड बड़ा सड़क हादसा हुआ है। इस दर्दनाक हादसे में इस घटना में कम से कम 30 लोगों की मौत की आशंका है.मिली जानकारी के मुताबिक पौड़ी गढ़वाल जिले के सिमड़ी गांव के पास रिखनीखाल-बिरोखल मार्ग पर करीब 45 से 50 लोगों को लेकर जा रही एक बस खाई में गिर गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य में जुट गई है.

ये यी पढ़ें..उत्तरकाशी में हिमस्खलन से बड़ी आफत, द्रौपदी का डांडा-2 पर्वत चोटी के पास फंसे 10 पर्वतारोही की मौत

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, बारातियों से भरी यह बस लालढांग से काड़ा तल्ला जा रही थी. तभी रास्ते में बीरोखाल के सीमडी बैंड के पास अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी. इस बस में 40 से 50 बारातियों के सवार होने की सूचना है. इनमें से 6 बारातियों के शव खाई से बाहर निकाले गए. इस हादसे में हताहतों की संख्या बढ़ने की आशंका है. फिलहाल ग्रामीण और प्रशासन खाई में लोगों को तलाशने का काम कर रहें है. हालांकि अंधेरा होने के चलते रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कत आ रही है.

पौड़ी गढ़वाल जिले में हुए इस भीषण बस दुर्घटना की खबर मिलते ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी राज्य आपदा प्रबंधन केंद्र पहुंच गए. उन्होंने मीडिया से बातचीत में बताया कि ‘दुर्घटनास्थल पर राज्य आपदा मोचन बल (SDRF) की टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी हैं. हम सभी सुविधाएं दुर्घटनास्थल तक पहुंचाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. बचाव अभियान में स्थानीय ग्रामीण भी मदद कर रहे है.’

ये भी पढ़ें..शिक्षक ने साथियों के साथ मिलकर नाबालिग छात्रा के साथ किया दुष्कर्म, दी जान से मारने की धमकी

ये भी पढ़ें..लखनऊ के लूलू मॉल में नमाज पढ़ने का Video वायरल, हिंदू संगठन ने दी धमकी

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

bus accidentBus baratis fell gorgebus fell into gorgeHaridwar NewsLatest news UttarakhandPauri Newsताजा खबरें उत्तराखंडपौड़ी न्यूजबस खाई में गिरीबस हादसाबारातियों से भरी बसहरिद्वार न्यूज
Comments (0)
Add Comment