15 शहरों में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई यूपीएमएलआरसी की परीक्षा

लखनऊ–उत्तर प्रदेश मेट्रो का कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट आज 15 शहरों में शांतिपूर्ण तरह से संपन्न हुआ।

प्रथम पाली सुबह 9:00 बजे से 11:00 बजे तक जिसमें जेईई सिविल के पेपर में 77.70% लोग अपीयर हुए जिनकी संख्या 20851 थी। दूसरी पाली 15 शहरों के 62 सेंटरो में हुई दोपहर 12:30 बजे से 2:30 बजे तक यह परीक्षा ए एम सिविल और एएम एसएनटी की हुई जिसमें 67.2 प्रतिशत लोग अपीयर हुए, जिनका काउंट 15264 था।

तीसरी पाली 15 शहरों के 25 सेंटरो मैं शाम 4:00 से 6:00 के बीच ए एम एच आर और जेई एसएनटी के लिए हुई जिसमें कुल 76.1% लोग अपियर हुए, जिनकी कुल संख्या 5166 थी।

कुल 56000 आवेदकों में से 41281 छात्र आज यूपीएमएलआरसी की परीक्षा में शामिल हुए।

UPMLRC exam
Comments (0)
Add Comment