अलर्ट पर यूपी पुलिस, भारत नेपाल सीमा पर लगाए गए विकास दुबे के पोस्टर

आने-जाने वाले हर व्यक्ति की गहनता से जांच की जा रही है।

कानपुर कांड के मुख्य आरोपी विकास दूबे को पकड़ने के लिए भारत-नेपाल सीमा पर स्थित रूपईडीहा बैरियर पर फोटो चस्पा कर दी गई है। आने-जाने वाले हर व्यक्ति की गहनता से जांच की जा रही है। नेपाल जाने वाले सभी रास्तों पर एसएसबी व पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई है।

यह भी पढ़ें-यूपी के टॉप मोस्ट अपराधियों की बनाई गई लिस्ट, सामने आए कई चौंकाने वाले नाम

कानपुर में कुख्यात अपराधी विकास दूबे को पकड़ने गई पुलिस पर जानलेवा कर दिया गया था। जिसमें सीओ समेत 8 पुलिस के जवान शहीद हो गए। वारदात को अंजाम देने के बाद फरार अपराधी को पकड़ने के लिए सीएम के निर्देश पर पूरे उप्र की पुलिस अलर्ट हो गई है।

भारत-नेपाल सीमा पर स्थित रूपईडीहा बार्डर खुली सीमा होने के कारण कानपुर कांड के आरोपी विकास दूबे पर निगरानी रखने के लिए बार्डर पर एसएसबी व पुलिस पूरी तरह अलर्ट है। भारत के रास्ते नेपाल भागने की संभावना को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंजताम कर एसएसबी व पुलिस का गश्त तेज कर दिया गया है।

(रिपोर्ट- अनुराग पाठक, बहराइच)

alertindo nepal borderkanpur shootoutposter of Vikas DubeyUP police
Comments (0)
Add Comment