UP: बाइक रेस और स्टंट करने वालों की अब खैर नहीं! पुलिस ने बनाया ये प्लान…

बाइक रेस लगाना और स्टंट करने वालों की खैर नोएडा में अब नहीं होगी. नोएडा पुलिस ने अब इनके खिलाफ सख्त रवैया अपनाने की तैयारी कर रही है. इसी क्रम में रविवार को हाई-एंड स्पोर्ट्स बाइक पर सवार 60 युवकों की टीम को पुलिस ने नोएडा में एंट्री नहीं करने दिया. नोएडा पुलिस ने बाइकर्स गैंग को कालिंदी कुंज, डीएनडी फ्लाईवे और चिल्ला सीमा से दिल्ली लौटने के लिए कह दिया. इस दौरान पुलिस ने उन्हें आखिरी चेतावनी भी दी.

ये भी पढ़ें..यूक्रेन में नरसंहारः जगह-जगह बिखरे पड़े शव, रूसी सैनिकों ने नाबालिगों के साथ किया रेप

पुलिस ने बताया कि बाइकर्स ज्यादातर दिल्ली और गुड़गांव के थे. उन्होंने आगे बताया कि ये युवा वीकेंड में न सिर्फ नोएडा की तरफ रेस लगाते हैं बल्कि नोएडा-ग्रेटर नोएडा और यमुना एक्सप्रेस-वे पर स्टंट भी करते हैं. इस वजह अन्य लोगों को काफी असुविधा होती है और यातायात व्यवस्था भी काफी प्रभावित होती है.

डीसीपी (ट्रैफिक) गणेश शाह ने टीओआई को बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि कई युवक स्पोर्ट्स बाइक पर रविवार सुबह तीन मार्गों से नोएडा की ओर जा रहे थे. इसके बाद तीनों सीमाओं पर ट्रैफिक पुलिस को तुरंत सतर्क कर दिया गया. उनसे कहा गया कि ऐसे सभी बाइकर्स को एक्सप्रेस-वे की ओर बढ़ने से रोकें. ये बाइकर्स आमतौर पर वहां रेस के लिए जाते हैं. उन्होंने कहा कि वे न केवल अधिक शोर मचाते हैं बल्कि तेज और जिग-जैग ड्राइविंग से सड़क पर जा रहे अन्य लोगों में दहशत भी पैदा करते हैं. शाह ने बताया कि हमें पहले भी उनके खिलाफ कई शिकायतें मिली हैं.

दरअसल पिछले दिनों बाइक से रेस और स्टंट करते हुए कई बाइकर्स के वीडियो सोशल मीडिया पर देखें गए थे. पुलिस के अनुसार, ये बाइकर आमतौर पर यमुना एक्सप्रेस-वे की ओर रबूपुरा और जेवर तक जाते हैं. उन्होंने कहा कि तेज रफ्तार रेस का नतीजा अक्सर काफी खतरनाक होता है. बता दें कि पिछले साल जून के महीने में दिल्ली के एक 28 वर्षीय युवक की रेसिंग की वजह से मौत हो गई थी. साथ ही उसके दोस्त को यमुना एक्सप्रेस-वे पर मोटरसाइकिलों की टक्कर के बाद गंभीर चोटें आईं थी. दोनों अपनी बाइक चला रहे थे और अपना नियंत्रण खो बैठे थे जिस वजह से वे दुर्घटना के शिकार हो गए.

भी पढ़ें..IPL 2022 के लिए सज चुके हैं मैदान, जानिए कल कितने बजे से शुरू होगा टूर्नामेंट

ये भी पढ़ें..BCCI सेक्रेटरी जय शाह ने किया ऐलान, कब, कहां सजेगा आईपीएल मेगा ऑक्शन का बाजार 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

bikersbikers raceDelhi ncr newsdnd flywaynoida newsnoida policeyamuna expresswaysदिल्ली न्यूजनोएडा न्यूजनोएडा पुलिसबाइक गैंगबाइकर्स
Comments (0)
Add Comment