Unlock 3.0: इंटरनेशनल फ्लाइट्स के बाद अब खुल सकती हैं ये चीजें, गाइडलाइन हो रही तैयार

केंद्र सरकार लॉकडाउन 3 में सिनेमा हॉल को दोबारा खोल सकती है.

कोरोना महामारी के बीच देश में अनलॉकिंग (unlock) की प्रक्रिया जारी है। केंद्र सरकार द्वारा धीरे-धीरे रियायतों का दायरा बढ़ाया जा रहा है। इस बीच कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा होने से कई राज्यों में छोटे-छोटे लॉकडाउन भी किए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें-कानपुर एनकाउन्टर पर बनेगी शॉर्ट फिल्म, ये निभाएंगे विकास दुबे का किरदार

इस बीच रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं कि केंद्र सरकार (unlock)  लॉकडाउन 3 में सिनेमा हॉल को दोबारा खोल सकती है, लेकिन शैक्षणिक संस्थान, स्वीमिंग पूल और जिम, मेट्रो बंद ही रहेंगी। रियायतों के इस दौर में केंद्र द्वारा मॉल्स को पहले ही ओपन कर दिया है। माना जा रहा है कि सरकार अगस्त के आखिर तक मल्टीप्लेक्स को 15 साल से 50 साल की उम्र के लोगों के लिए सोशल डिस्टेंसिंग मैंटेन करने की शर्तों पर खोलने की अनुमति दे सकती है

बता दें कि देश में (unlock)  इंटरनेशनल फ्लाइट्स के संचालन की शुरुआत भी हो चुकी है। शुक्रवार से अमेरिका के लिए उड़ाने शुरू कर दी गई हैं, वहीं 18 जुलाई से फ्रांस के लिए उड़ाने शुरू हो जाएंगी। हालांकि फिलहाल ये उड़ाने समझौते के आधार पर शुरू की गई हैं। वहीं नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी उम्मीद जता रहे हैं कि जल्द ही अन्य देशों के साथ भी इंटरनेशनल फ्लाइट्स को लेकर समझौता किया जाएगा।

एक रिपोर्ट के अनुसार केंद्र जिम को खोलने की भी अनुमति देने की योजना बना रहा है कि सुरक्षा की जिम्मेदारी जिम संचालकों और वहां आने वाले लोगों की रहेगी।

वहीं दूसरी ओर सरकार के लिए सबसे बड़ी मुश्किल शैक्षणिक संस्थानों को खोलने की अनुमति देने को लेकर बन रही है। UGC की हालिया (unlock) गाइडलाइन के अनुसार, यूनिवर्सिटीज को सितंबर तक अपनी फाइल ईयर की परीक्षाएं संपन्न कराना होगी। जबकि कुछ परीक्षाएं ऑनलाइन और कुछ ऑफलाइन कराई जाएगी। लेकिन फिलहाल अगस्त में स्कूल खोलने को लेकर सरकार की कोई योजना नहीं है।

central governmentcinama hallcorona covid 19guidelineinternational flightsLockdownmaintainopenpm modishopping mallsSocial distancingunlock 3.o
Comments (0)
Add Comment