उज्ज्वला ग्राहकों के बैंक खाते में रिफिल हेतु 3 माह तक आयेगी धनराशि

फतेहपुर– राज्य प्रमुख उत्तर प्रदेश के तेल उद्योग के राज्य स्तरीय समन्वयक और इंडियन आयल लखनऊ के कार्यकारी निदेशक उत्तीय भट्टाचार्य ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि गैस एजेन्सी आफिस जाये बिना उज्ज्वला (Ujjwala) ग्राहकों को तीन एलपीजी सिलेण्डरों की डिलेवरी उनके घर पर की जायेगी।

यह भी पढ़ें-Corona से निपटने के लिए लखनऊ में एपिडेमिक रेस्पॉन्स सेंटर (ERC) की स्थापना

भारत सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत उज्ज्वला (Ujjwala) ग्राहकों को 14.2 किलोग्राम एलपीजी के तीन रिफिल देने की घोषणा की है। इसी प्रकार 5 किलो घरेलू कनेक्शन वाले उज्ज्वला लाभार्थियों को कुल 8 रिफिल निःशुल्क मिलेगे।

भट्टाचार्य ने बताया कि उज्ज्वला (Ujjwala) ग्राहकों के लिंक किये गये खाते में 14.2 किलोग्राम अथवा 5 किलों सिलेण्डर के बाजार मूल्य के बराबर की राशि सरकार द्वारा उज्ज्वला ग्राहक के लिंक किये गये खाते में भेजी गयी है। जिससे वे अपना उपरोक्त पहला सिलेण्डर ले सकें। उन्होने कहा कि उज्ज्वला ग्राहकों को यह राशि सरकार द्वारा उनके खाते में इसलिये भेजी गयी है ताकि वे उज्ज्वला (Ujjwala) योजना के तहत अपनी रसोई गैस का एक सिलेण्डर प्रतिमाह ले सकें। इसलिए सभी उज्जवला ग्राहक इस बात पर ध्यान रखे कि यदि वे अपने खातों में आये अप्रैल महीनें के इस अग्रिम पैसे का उपयोग करके अपना पहला सिलेण्डर ले लेते हैं, तभी इसके बाद मई माह की अग्रिम राशि उनके बैंक खातों में भेज दी जायेगी। ताकि वे अगले महीने का सिलेण्डर भी समय से ले सकें। यह क्रम इसके अगले माह जून तक चलेगा। ताकि जून के महीने में उज्ज्वला ग्राहक अपने लिंक बैक खाते में आयी धनराशि के माध्यम से तीसरा सिलेण्डर भी ले सके।

यह योजना 1 अप्रैल से 30 जून 2020 तक बारी-बारी से चलेगी। जिसके तहत कुल तीन सिलेण्डर प्राप्त किये जा सकते है। इस योजना के अन्तर्गत 15 दिनों बाद ही दूसरा सिलेण्डर लिया जा सकता है। सरकार द्वारा भेजी गयी यह धनराशि उज्ज्वला ग्राहक के लिंक किये गये खाते में प्राप्त होने सम्बन्धी जानकारी सम्बन्धित बैंको द्वारा तेल कम्पनियों को भी लगातार प्राप्त हो रही है।

उन्होने बताया कि उज्ज्वला योजना के ग्राहक सिलेण्डर की बुकिंग या मोबाइल नम्बर के अपडेशन सहित किसी भी पूछताछ इत्यादि के लिए गैस एजेन्सी शोरूम न आयें। बल्कि गैस एजेन्सी आफिस के द्वारा जारी सम्पर्क नम्बर पर बात कर अपनी समस्याएं घर पर ही निपटायें।

ujjwala
Comments (0)
Add Comment