पुलिस न कर दे एनकाउंटर, कुख्यात बदमाश उधम सिंह की पत्नी ने कोर्ट में लगाई गुहार

विकास दुबे के एनकाउंटर के बाद खौफ में UP के कुख्यात बदमाश, बदमाश

कुख्यात बदमाश विकास दुबे के एनकाउंटर के बाद उत्तर प्रदेश से के बदमाशों में पुलिस का खौफ़ दिखाई दे रहा है। जिसके बाद या तो बदमाश अपनी जमानत तुड़वाकर जेल जा रहे हैं या फिर प्रदेश छोड़कर भाग रहे हैं। तो वहीं जेल में बंद कुख्यात बदमाशों के परिजन उनकी सुरक्षा के लिए न्यायालय की शरण ले रहे हैं।

ये भी पढ़ें..कानपुर एनकाउन्टर पर बनेगी शॉर्ट फिल्म, ये निभाएंगे विकास दुबे का किरदार

ऐसा ही एक मामला मेरठ के कुख्यात बदमाश उधम सिंह से जुड़ा हुआ सामने आया है। उधम सिंह का नाम प्रदेश के टॉप 25 बदमाशों की सूची में शामिल है जो इस वक्त आजमगढ़ की जेल में बंद है। उधम सिंह पर कई हत्या और रंगदारी के मुकदमे भी दर्ज हैं जिसको लेकर उसको अलग-अलग जिलों में पेशी पर आना पड़ता है लेकिन अब उधम सिंह के परिजनों को उसके एनकाउंटर का डर सताने लगा है।

 बदमाश उधम सिंह के लिए मांगी सुरक्षा…

उधम सिंह की पत्नी पुष्पा सिंह ने उधम सिंह की सुरक्षा के लिए सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की है। उधम की पत्नी ने बताया जिस वक्त पुलिस उधम सिंह को पेशी पर लेकर आती है तो उन्हें इस बात का डर रहता है कहीं पेशी के दौरान ही उधम सिंह का एनकाउंटर ना हो जाये। इसीलिए उन्होंने न्यायालय की शरण लेते हुए उधम की सुरक्षा के लिए सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की है।

जिससे उधम सिंह को सुरक्षा मिल सके और एसटीएफ फर्जी एनकाउंटर ना कर सके। उधम सिंह के वकील ने बताया कि उधम सिंह को पेशी पर लाते समय एसटीएफ ने किठौर में पहले भी उधम सिंह पर हमला किया था उन्हें आशंका है कि कहीं फिर से ऐसी घटना ना हो। इसलिए उधम सिंह की पत्नी के कहने पर सुप्रीम कोर्ट में उधम की सुरक्षा के लिए एक याचिका दायर की गई है।

बदमाश उधम सिंह की हत्या की आशंका

आपको बता दें उधम सिंह की पत्नी पुष्पा सिंह मौजूदा वक्त में करनावल गांव की चेयरमैन भी है जब से विकास दुबे एनकाउंटर में मारा गया है तभी से उन्हें उधम सिंह की हत्या की आशंका हो रही है। पुष्पा सिंह का कहना है कि उधम सिंह को सुरक्षा मिले और एसटीएफ सुनियोजित तरीक़े से उनका एनकाउंटर ना करें इसी के लिए सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की गई है।

ये भी पढ़ें..विकास दुबे का एक और गुर्गा गिरफ्तार, घर से बरामद हुई पुलिस से लूटी गई AK-47

(रिपोर्ट- लोकोश टंडन, मेरठ)

encounterSTFUdham SinghVikas DubeyYogi Adityanathउधमसिंहएनकाउंटरएसटीएफयोगी आदित्यनाथविकास दुबे
Comments (0)
Add Comment