तालाब में डूबकर दो सगे भाइयों की मौत

बहराइच में तालाब के किनारे भैंस चरा रहे एक अधेड़ का पैर फिसलने से वो गहरे पानी मे डूबने लगा। उसे बचाने को दूसरा भाई भी तालाब में कूद गया। पानी अधिक होने के कारण दोनों भाई डूब गए सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से दोनो के शव को बाहर निकलवाया ।

यह भी पढ़ें-बड़ी खबर: यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू एक बार फिर गिरफ्तार

खैरीघाट थाने के ललुही गांव में बुधवार शाम पांच बजे इसी गांव निवासी खगेश्वर यादव व उसका छोटा भाई 35 वर्षीय ऐबरन यादव गांव के बाहर तालाब किनारे भैंस चरा रहे थे। भैंस चरते हुए तालाब में जाने लगी तो खगेश्वर दौड़ पड़े। इसी दौरान गीली मिट्टी के चलते उनका पैर फिसलने से वह तालाब में डूबने लगा। उसे डूबते देख ऐबरन तालाब में कूद पड़े। दोनों भाई तैरना नही जानते थे। जिसके चलते दोनो भाई तालाब में डूब गये। आसपास के लोगों ने शोर मचाया तो लोग दौड़ पड़े। स्थानीय तैराकों को तालाब में उतारा गया। पुलिस को सूचना दी गई।

जानकारी मिलते ही वरिष्ठ उपनिरीक्षक राम विलास यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गये। देर शाम दोनों भाइयों के शव बरामद होते ही परिजनों में हाहाकार मच गया। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

(रिपोर्ट-अनुराग पाठक, बहराइच)

bahraichdeaddrownedpondtwo brothers
Comments (0)
Add Comment