सेना में भर्ती के नाम पर बेरोजगारों से ठगी करने वाले सेना के दो जवान गिरफ्तार

लखनऊ–यूपी एसटीएफ ने सेना मे भर्ती कराने के नाम पर बेरोजगार युवकों से ठगी करने वाले सेना के दो जवानों रोहित कुमार पाण्डेय (1806 पीएनआर मध्य कमान लखनऊ) पुत्र लालता प्रसाद पाण्डेय निवासी ग्राम रामनगर भोजपुर थाना अन्तू प्रतापगढ को कैंट से गिरफ्तार करने का दावा किया है।

अभियुक्तों के कब्जे से चार मोबाईल फोन, एक एटीएम कार्ड, एक आधार कार्ड, एक पैन कार्ड, एक डीएल, दो प्रवेश पत्र (आर्मी भर्ती), तीन अंक तालिका (हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट), दो जाति/निवास प्रमाण पत्र, दो आर्मी कैंटीन स्मार्ट कार्ड, एक कार और रूपये 10140 नकद बरामद हुए हैं।

पूछताछ मे गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि दोनो सेना मे सिपाही है व आपस मे दोस्त हैं। जब लखनऊ व बीआरओ अमेठी में आर्मी की भर्ती होती है तो मेडिकल मे टेम्परेरी अनफिट अभ्यार्थियों का रिमेडिकल बेस/कमाण्ड हास्पिटल लखनऊ मे होता है तो आरोपी हास्पिटल के आस पास रहते हैं। जो अभ्यर्थी मेडिकल के लिए आये होते है हम उनसे बात करके उनको मेडिकल मे पास कराने की बात कहते है। उनमे से कुछ बच्चे पास हो जाते है तो हम उनको बताते हैं कि हमने ही आप का मेडिकल फिट कराया है और भर्ती भी करा देंगे। आप अपने मूल प्रमाण पत्र व कुछ रूपये दे दो बाकी मेरिट मे नाम आने पर देकर मूल प्रमाण पत्र ले लेना।

इसके बाद जब मेरिट आती है तो इसमे से कुछ बच्चो का नाम मेरिट में स्वतः आ जाता है, तब हम लोग उनसे रूपया लेकर मूल दस्तावेज वापस कर देते है व जिनका नाम मेरिट मे नही आता उनको अगली भर्ती में भर्ती कराने की बात कह कर कुछ रूपया लेकर मूल दस्तावेज वापस कर देते थे।

Two army men caught
Comments (0)
Add Comment