ट्रैक पार कर रही ट्राली का टूटा धुरा, एक घंटे तक आउटर सिग्नल पर खड़ी रही ट्रेन

बहराइच–रिसिया के पश्चिमी रेलवे क्रासिंग स्थित रिसिया-मिर्जापुर मार्ग पर बीच पटरी पर ईट लाद कर रिसिया आ रही ट्रैक्टर ट्राली का धुरा टूट गया, जिससे करीब 1 घंटे तक यातायात बाधित रहा और ट्रेन आउटर सिग्नल पर खड़ी रही।

इस दौरान मार्ग के दोनो ओर वाहनो की कतारे लग गई। काफी मशक्कत के बाद लोगों की सहायता से ईट उतार कर पटरी पर से अलग किया गया, उसके बाद आवागमन शुरू हो सका। शनिवार दोपहर करीब 3:00 बजे मैलानी से बहराइच 52250 डाउन ट्रेन आ रही थी इसी बीच कटिलिया चौराहा से रिसिया की ओर आ रही एक ईट लदी ट्रैक्टर ट्राली का धुरा अचानक ही रिसिया-मिर्जापुर मार्ग स्थित पश्चिमी रेलवे क्रॉसिंग पर पटरी के बीच टूट गया। जिससे ट्रेन को आउटर सिग्नल पर ही रोकना पड़ा और देखते ही देखते मार्ग के दोनो ओर वाहनो की लम्बी-लम्बी कतारे लग गई।

आनन-फानन मे आसपास के लोगों की सहायता से ईट उतार कर अलग किया गया। इस दौरान लगभग एक घंटे तक आवागमन ठप्प रहा। उसके बाद जाकर ट्रेन को पास किया गया और मार्ग के दोनो ओर लगे वाहनों की कतारो को रवाना किया गया।

(रिपोर्ट-अनुराग पाठक, बहराइच)

Trolley axle
Comments (0)
Add Comment