गहलोत सरकार ने पुलिस महकमे में किया बड़ा फेरबदल, देंखे सूची

गृह विभाग की तरफ जारी आदेश में 42 RPS का ट्रांसफर किया गया है...

राजस्थान में राजनीतिक उठापटक के बीच अशोक गहलोत सरकार ने मंगलवार देर रात पुलिस महकमें में बड़ा फेरबदल (transfer) किया गया है. गृह विभाग की तरफ एक आदेश जारी कर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्तर के 21 आरपीएस व उप पुलिस अधीक्षक स्तर के 21 आरपीएस कुल (42) अधिकारियों के तबादले (transfer) लिए गए है.

ये भी पढ़ें..भूमिपूजन: शिलान्यास के लिए हुआ चांदी के फावड़े व कन्नी का इस्तेमाल…

जनप्रतिनिधियों की इच्‍छाओं को दिया खासा महत्व

वहीं तबादला (transfer) सूची में जनप्रतिनिधियों की इच्‍छाओं को खासा महत्व दिया गया है. तबादलों में क्षेत्रीय एवं जातीय समीकरणों का भी सरकार ने पूरा ध्यान रखा है. सुरेश खींची को रायसिंहनगर का अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बनाया गया है. रायसिंहनगर में मंगलवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमृत जीनगर को एसीबी ने 2 लाख की रिश्वत के मामले में गिरफ्तार किया था.

तबादला सूची- 1

  1. अतुल साहू- सहायक पुलिस आयुक्त शास्त्री नगर जयपुर
  2. सोहेल राजा- सहायक पुलिस आयुक्त अशोक नगर जयपुर
  3. नेमीचंद- सहायक पुलिस आयुक्त सांगानेर जयपुर
  4. झाबरमल- सहायक पुलिस आयुक्त पुलिस लाइन जयपुर
  5. नेहा अग्रवाल- सहायक पुलिस आयुक्त महिला अपराध जयपुर
  6. राजेश चौधरी- सहायक पुलिस आयुक्त अभय कमांड जयपुर
  7. राजेश विद्यार्थी- सहायक पुलिस आयुक्त, मेट्रो जयपुर
  8. सुनील झाझड़िया- सहायक पुलिस आयुक्त कंट्रोल रूम जयपुर
  9. चिरंजीलाल- सहायक पुलिस आयुक्त कंट्रोल रूम जयपुर
  10. परसाराम चौधरी- सहायक पुलिस आयुक्त साइबर क्राइम जयपुर
  11. राजेन्द्र सिंह- सहायक पुलिस आयुक्त चौमूं
  12. राजेन्द्र सिंह डागुर- पुलिस उपाधीक्षक पीपलखूंट
  13. आशीष कुमार- पुलिस उपाधीक्षक बड़ी सादड़ी
  14. रघुवीर प्रसाद- पुलिस उपाधीक्षक दरगाह अजमेर
  15. तेज कुमार पाठक- पुलिस उपाधीक्षक, बामनवास
  16. ताराराम- पुलिस उपाधीक्षक, रायसिंहनगर
  17. प्रियंका कुमावत- पुलिस उपाधीक्षक डिस्कॉम अजमेर
  18. जयसिंह तंवर- सहायक कमांडेंट आरएसी बीकानेर
  19. अमरजीत चावला- सहायक कमांडेंट आरएसी बीकानेर
  20. अनिल मीणा- पुलिस उपाधीक्षक एसटी-एससी सेल भरतपुर
  21. रणवीर सिंह- पुलिस उपाधीक्षक महिला अपराध सेल पाली

तबादला सूची-2

समीर दुबे- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध एवं सतर्कता जयपुर रेंज
रवीन्द्र सिंह- अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त- अभय कमांड जयपुर
रामप्रकाश मीणा- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीआईडी सीबी भरतपुर
दिव्या मित्तल- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विधि प्रकोष्ठ पुलिस मुख्यालय
सुरेश खींची- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रायसिंहनगर
राजेन्द्र वर्मा- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एडीएफ भरतपुर
मिलन जोहिड़ा- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरोही
दिनेश रोहेड़िया- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लीव रिजर्व उदयपुर रेंज
ओमप्रकाश गौतम- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पीटीएस जोधपुर
लालचंद कायल- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीआईडी सिविल राइट्स जयपुर
सुरेश जैफ- अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त अभय कमांड जयपुर
हनुमानप्रसाद मीणा- अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त मुख्यालय जयपुर
सुनीत शर्मा- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विभागीय जांच जयपुर
आलोक सिंघल- अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त पुलिस लाइन जयपुर
मिताली गर्ग- अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर मुख्यालय-उत्तर
सुलेश कुमारी- अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त संगठित अपराध जयपुर
उमेन्द्र सिंह रघुवंशी-अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कम्यूनिटी पुलिसिंग जयपुर मुख्यालय
चिरंजीलाल मीणा- अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर मुख्यालय पश्चिम
भवानी सिंह- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसओजी कोटा
मुस्तफा अली जैदी- अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त प्रोटोकॉल जयपुर
अकलेश शर्मा- अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त चोरी-नकबजनी सेल जयपुर

ये भी पढ़ें..सुशांत राजपूत केस की होगी CBI जांच, केंद्र सरकार ने दी सहमति

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

42 RPS officers transfer listJaipur newsrajasthan newsRajasthan Police Service- 42 RPS officers transferred
Comments (0)
Add Comment