प्रतिमा विसर्जन में डयूटी पर तैनात एसआई व सिपाही को ट्रैक्टर ने रौंदा

मौके पर मौजूद लोगो ने सीएचसी कैसरगंज में भर्ती कराया

बहराइच — बदरौली बाजार में विसर्जन जुलूस के दौरान सुरक्षा ड्यूटी में तैनात एसआई व सिपाही को ट्रैक्टर ट्रॉली ने टक्कर मार दी। हादसे में दोनों घायल हो गए। दोनों को सीएचसी कैसरगंज में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है।

कैसरगंज थाना क्षेत्र के बदरौली बाजार में बुधवार को मां दुर्गा प्रतिमा का विसर्जन जुलूस निकल रहा था। विसर्जन जुलूस में सुरक्षा के लिए कैसरगंज थाने में तैनात उपनिरीक्षक गोविंद यादव व कांस्टेबिल दुर्गेश कुमार की ड्यूटी लगाई गई थी। वह दोनों बाइक से विसर्जन जुलूस के साथ चल रहे थे। इसी बीच जुलूस में शामिल एक ट्रैक्टर ट्रॉली ने उन्हें टक्कर मार दी।

जिससे वह दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास चल रहे लोगों ने दोनों को सीएचसी कैसरगंज में भर्ती कराया। मौके पर प्रभारी निरीक्षक संजय सिंह भी पहुंच गए। दोनों का सीएचसी में भर्ती कर इलाज चल रहा है। चिकित्सक डॉ. बीके सिंह ने बताया कि उपनिरीक्षक के सीने में चोट लगी है तथा उनकी कुछ पसली भी टूट गई है। उनको मेडिकल कालेज बहराइच रेफर किया जा रहा है।

(रिपोर्ट-अनुराग पाठक,बहराइच)

bahraichhadsanews
Comments (0)
Add Comment