नदी के किनारे बाघ को देख रोमांचित हुये पयर्टक , कैमरे में कैद की तस्वीर

बहराइच — गेरुआ नदी के तट पर शनिवार को एक बाघ झाड़ियों में बैठा रहा। नदी में बोटिंग कर रहे पर्यटकों ने बाघ की तस्वीर मोबाइल में कैद की। बाघ को देखकर पर्यटक काफी रोमांचित हुए।

कतर्नियाघाट संरक्षित वन क्षेत्र भ्रमण करने वाले पर्यटकों को इस समय बाघ और तेंदुए खूब दिखाई दे रहे हैं। कहीं मार्ग पर तो कहीं नदी के तट पर बाघ विचरण करते हुए देखे जा रहे हैं। शनिवार को कुछ पर्यटक कतर्नियाघाट में स्थित गेरुआ नदी में बोटिंग कर रहे थे। इसी दौरान एक बाघ गेरुआ नदी के तट पर उस पार झाड़ियों में बैठा दिखा। पर्यटकों ने बोट से ही मोबाइल में बाघ के चित्र को कैद किया।

बाघ को देखकर पांच की संख्या में आए पर्यटक काफी रोमांचित दिखे। सभी ने बाघ बैठे होने की सूचना रेंज कार्यालय को दी। इस मामले में वन क्षेत्राधिकारी पीयूष मोहन श्रीवास्तव का कहना है कि जंगल भ्रमण पर आने वाले पर्यटकों को इस बार बाघ व तेंदुए दिखाई दे रहे हैं। यह जंगल के साथ पर्यटकों के लिए सुखद है।

(रिपोर्ट-अनुराग पाठक,बहराइच)

Comments (0)
Add Comment