झरने में नहाने गया था 15 से ज्यादा लोगों का ग्रुप, उसके बाद जो हुआ…

महाराष्ट्र–महाराष्ट्र में पालघर जिला के जव्हार तहसील में कालमांडवी झरने में नहाने गए 5 लोगों की डूब कर मौत हो गई .डूबने वालों की उम्र 19 साल से 28 साल के बीच बताई जा रही है.

यह भी पढ़ें-कानपुर एनकाउंटर: DSP समेत 8 पुलिसकर्मी शहीद, यहां हुई थी बड़ी चूक

जानकारी के मुताबिक जव्हार के रहने वाले करीब 17 से 18 युवकों का एक ग्रुप कालमांडवी झरने पर गुरुवार को नहाने और तैरने के लिए गया था. लेकिन शाम करीब 6 बजे के आस पास इस झरने में 5 लोग डूब गए और उनकी मौत हो गई.

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और अधिकारियों ने डूबे हुए युवकों को निकालने का प्रयास किया लेकिन वह असफल रहे. इसके बाद डूबे हुए युवकों को निकालने के लिए एनडीआरएफ से संपर्क किया लेकिन उनकी तरफ से जवाब मिला की हम लोग 6 बजे के बाद सर्च नहीं करते.

इसके बाद अधिकारियों ने स्थानीय लोगों की मदद से पांचों युवकों के शव को बाहर निकला. बताया जा रहा है की यह सभी युवक सेल्फी लेने के चक्कर में डूब गए थे. मृतक युवकों के नाम- देवेंद्र गंगाधर वाघ (28), प्रथमेश प्रकाश चव्हाण (20), देवेंद्र दत्तात्रय फलटणकर (19), निमेश नरेश पाटील (28), रिंकु अतुल भोईर (22) है.

5 deadgroup of more than 15 people went to bathelakewaterfall
Comments (0)
Add Comment