झरने में नहाने गया था 15 से ज्यादा लोगों का ग्रुप, उसके बाद जो हुआ…

0 50

महाराष्ट्र–महाराष्ट्र में पालघर जिला के जव्हार तहसील में कालमांडवी झरने में नहाने गए 5 लोगों की डूब कर मौत हो गई .डूबने वालों की उम्र 19 साल से 28 साल के बीच बताई जा रही है.

यह भी पढ़ें-कानपुर एनकाउंटर: DSP समेत 8 पुलिसकर्मी शहीद, यहां हुई थी बड़ी चूक

Related News
1 of 1,031

जानकारी के मुताबिक जव्हार के रहने वाले करीब 17 से 18 युवकों का एक ग्रुप कालमांडवी झरने पर गुरुवार को नहाने और तैरने के लिए गया था. लेकिन शाम करीब 6 बजे के आस पास इस झरने में 5 लोग डूब गए और उनकी मौत हो गई.

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और अधिकारियों ने डूबे हुए युवकों को निकालने का प्रयास किया लेकिन वह असफल रहे. इसके बाद डूबे हुए युवकों को निकालने के लिए एनडीआरएफ से संपर्क किया लेकिन उनकी तरफ से जवाब मिला की हम लोग 6 बजे के बाद सर्च नहीं करते.

इसके बाद अधिकारियों ने स्थानीय लोगों की मदद से पांचों युवकों के शव को बाहर निकला. बताया जा रहा है की यह सभी युवक सेल्फी लेने के चक्कर में डूब गए थे. मृतक युवकों के नाम- देवेंद्र गंगाधर वाघ (28), प्रथमेश प्रकाश चव्हाण (20), देवेंद्र दत्तात्रय फलटणकर (19), निमेश नरेश पाटील (28), रिंकु अतुल भोईर (22) है.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...