फूलनदेवी के बाद अब सुल्ताना डाकू पर बनेगी फिल्म,ये अभिनेता बनेगा डाकू

मनोरंजन डेस्क — बॉलीवुड अभिनेता रणदीप हुड्डा को बायोपिक का बादशाह कहना गलत नहीं होगा. वे ‘चार्ल्स शोभराज’ पर बनी फिल्म में लीड रोल निभा चुके हैं जबकि ‘सरबजीत’ में भी वे लीड रोल में थे. इसके अलावा वे ‘रंग रसिया’ में पेंटर राजा रवि वर्मा के किरदार में नजर आए थे.

 

इन दिनों वे ‘बैटल ऑफ सारागढ़ी’ की शूटिंग कर रहे हैं और फिल्म में हवलदार ईशर सिंह का किरदार निभा रहे हैं. लेकिन उनके फैन्स के लिए अब जबरदस्त खबर ये आई है कि रणदीप हुड्डा मधुरीता आनंद की फिल्म ‘सुल्ताना डाकू’ में लीड रोल निभाएंगे. फिल्म सुजीत सराफ के उपन्यास ‘द कन्फेशंस ऑफ सुल्ताना डाकू’ पर आधारित 

बता दें कि सुल्ताना एक डकैत था जिसने अपने घोड़े का नाम चेतक रखा हुआ था. ऐसा उसने महाराणा प्रताप के घोड़े के सम्मान में किया था. सुल्ताना को ब्रिटिश ऑफिसर फ्रेडी यंग ने पकड़ा था और उसने सुल्ताना को माफी दिलाने की पूरी कोशिश की लेकिन सफल नहीं रह सका. 7 जुलाई, 1924 को सुल्ताना को मौत की सजा दे दी गई. उससे पहले सुल्ताना ने यंग से कहा था कि उसके बेटे की परवरिश ‘साहिब’ की तरह हो.

गौरतलब है कि ‘सुल्ताना डाकू’ की शूटिंग अप्रैल 2018 में शुरू होगी. फिल्म के प्रोड्यूसर राहुल मित्रा कहते हैं, “फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश के तराई इलाके में होगी और फिल्म के कुछ सीक्वेंस कजाकिस्तान में शूट होंगे, जहां 1920 के उत्तर भारत जैसी लोकेशंस मिल सकेंगे. वैसे भी रणदीप हुड्डा घुड़सवारी में माहिर हैं, और उनको वहां जबरदस्त स्टंट करने होंगे.” मित्रा ने बताया कि फिल्म का डार्क नहीं रखा जाएगा और यह सुपरहीरो ड्रामा जैसी होगी जहां रॉबिन हुड जैसा रणदीप का कैरेक्टर अमीरों को लूटेगा और गरीबों को देगा.

will now make a movie on the Sultana
Comments (0)
Add Comment