SSB सब इंस्पेक्टर की आत्महत्या मामले में नया मोड़, उप कमांडेंट के खिलाफ मामला दर्ज

बहराइच– भारत नेपाल सीमा से सटे सुजौली इलाके में तैनात एस एस बी की 70वीं बटालियन के उपनिरीक्षक की गोली लगने से मौत हो गयी थी। अधिकारियों ने उपनिरीक्षक की और से खुद को गोली मारकर आत्महत्या करने की बात कहते हुये शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया था।

इस मामले में आज नया मोड़ आ गया, जब मृतक दरोगा की पत्नी उपकमांडेंट के खिलाफ पति की हत्या करने का आरोप लगाते हुये थाने पर तहरीर दे दी। पुलिस ने मृतक की पत्नी की तहरीर पर कमांडेंट के खिलाफ हत्या का मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है। एस एस बी की 70वीं बटालियन में उपनिरीक्षक के पद पर तैनात रमेश चौधरी ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी ।

मौके पर पहुंचे एस एस बी के आलाधिकारी व पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया था । लेकिन मृतक के परिजन दरोगा की और से आत्महत्या करने की बात से संतुष्ट नही थे । इसी को लेकर मृतक की पत्नी सरोज ने पति की हत्या का आरोप लगाते हुये उपकमांडेंट के खिलाफ दी है । पुलिस ने मृतक के परिजनों की तहरीर पर उपकमांडेंट के खिलाफ हत्या का मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है ।

(रिपोर्ट-अनुराग पाठक, बहराइच)

SSB sub-inspector commits suicide
Comments (0)
Add Comment