खेल मंत्री ने औरैया की बेटी नेहा कुशवाहा को दिया नेशनल यूथ अवार्ड

राष्ट्रीय युवा पुरस्कार के लिए उत्तर प्रदेश से चयनित एकमात्र प्रतिभागी नेहा कुशवाहा को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में वृहस्पतिवार को आयोजित सम्मान समारोह में केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने वर्ष 2017-18 के लिए राष्ट्रीय युवा पुरस्कार से सम्मानित किया ।

ये भी पढ़ें..रक्षाबंधन में भाइयों की कलाई पर सजेगी छिंद के पत्तों से बनी राखियां, जानें क्या है खासियत

प्रत्येक खिलाड़ी को एक लाख रुपये का नकद पुरस्कार

अन्तर्राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर व्यक्तिगत और संगठन श्रेणियों में कुल 22 राष्ट्रीय युवा पुरस्कार दिए गए । वर्ष 2017-18 के लिए कुल 14 पुरस्कार दिए गए जिसमें से व्यक्तिगत श्रेणी में 10 पुरस्कार और संगठन श्रेणी में 4 पुरस्कार शामिल हैं।

वर्ष 2018-19 के लिए कुल 8 पुरस्कार दिए गए जिसमें से व्यक्तिगत श्रेणी में 07 पुरस्कार और संगठन श्रेणी में 01 पुरस्कार शामिल हैं। पुरस्कार में एक पदक, एक प्रमाण पत्र और व्यक्तिगत रूप में प्रत्येक को को एक लाख – रुपये का नकद पुरस्कार और संगठन को ₹3,00,000/- दिया गया ।

युवा मामले और खेल मंत्रालय, युवा मामले विभाग 15-29 वर्ष के आयु वर्ग को स्वास्थ्य, विकास और सामाजिक सेवा के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य और योगदान के लिए राष्ट्रीय युवा पुरस्कार प्रदान करता है । पुरस्कारों का उद्देश्य युवाओं को राष्ट्रीय विकास और समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्टता हासिल करने के लिए प्रेरित करना, युवाओं को समुदाय के प्रति जिम्मेदारी की भावना विकसित करने के लिए प्रोत्साहित करना है ।

वर्ष 2017-18 के लिए पुरस्कार विजेता

व्यक्तिगत श्रेणी में –
1. सौरभ नवाण्डे महाराष्ट्र
2. हिमांशु कुमार गुप्ता मध्य प्रदेश
3. अनिल प्रधान ओडिशा
4. देविका मलिक हरियाणा
5. नेहा कुशवाहा उत्तर प्रदेश
6. चेतन परदेशी महाराष्ट्र
7. रंजीत सिंह राजपूत महाराष्ट्र
8. मोहम्मद आजम तेलंगाना
9. मनीष कुमार दवे राजस्थान
10. प्रदीप महाला हरियाणा
संगठन श्रेणी में –
1. माना मारु माना बद्याथा आन्ध्र प्रदेश
2. युवा दिशा केन्द्र गुजरात
3. थोज़ान तमिलनाडु
4. साइनर्जी संस्थान मध्य प्रदेश

वर्ष 2018-19 के लिए पुरस्कार विजेता

व्यक्तिगत श्रेणी में –
1. शुभम चौहान मध्यप्रदेश
2. गुनाजी मांडरेकर गोवा
3. अजय ओली उत्तराखंड
4. सिद्धार्थ रॉय महाराष्ट्र
5. प्रहर्ष पटेल गुजरात
6. दिव्या कुमारी जैन राजस्थान
7. यशवीर गोयल पंजाब
संगठन श्रेणी में –
1. लाड़ली फाउंडेशन ट्रस्ट दिल्ली

ये भी पढ़ें..14 साल की नौकरानी से मालकिन की दरिंदगी, मेहमानों से जबरन बनवाती थी संबंध, प्रेग्नेंट होने पर खुला राज…

ये भी पढ़ें..पॉर्न फिल्में देख छोटे भाई से संबंध बनाने लगी 9वीं की छात्रा, प्रेग्नेंट होने पर खुला राज, सदमे में परिजन…

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

(रिपोर्ट- वरुण गुप्ता, औरैया)

Kanpur Hindi SamacharKanpur News in HindiLatest Kanpur News in HindiNational Youth AwardNational youth daytree plantationyouth day
Comments (0)
Add Comment